अलीगढ़. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार किसान की मौत हो गई. वहीं घटना में 2 बच्चे और किसान की बेटी घायल हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- कैंसिल, कैसिंल, कैंसिलः त्योहारों को देखते हुए UP में रद्द की गई छुट्टियां, जानिए आखिर किस विभाग के लिए जारी किया गया आदेश

बता दें कि घटना हरदोई गांव के पास उस वक्त घटी, जब किसान स्कूल ड्रेस दिलवाने के लिए बाइक से दोनों नाती और बेटी को बाजार लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक से किसान ने नियंत्रण खो दिया और आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़े. हादसे में किसान को गंभीर चोटें आई. वहीं बेटी और नाती भी घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- गजब का विकास है! खंडहर में तब्दील हुआ कृषि विभाग का भवन, अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू, जीर्णोद्धार होगा या जर्जर ही रहेगा?

वहीं हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने किसान की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मृत किसान की पहचान बलवीर सिंह (55) के रूप में हुई है.