Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने बुधवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS) 2023 का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा के शीर्ष तीन स्थानों पर अजमेर के अभ्यर्थियों ने कब्जा जमाया है।
RAS 2023 में कुशल चौधरी ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि अंकिता पराशर दूसरे और परमेश्वर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। आयोग ने परिणाम के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं।

इस परीक्षा के जरिए कुल 972 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए सात चरणों में इंटरव्यू आयोजित किए गए। चयनित अभ्यर्थियों की सूची अब कार्मिक विभाग को भेजी जाएगी, जिसके बाद विभागीय आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भर्ती प्रक्रिया करीब 27 महीनों तक चली। इसका विज्ञापन 28 जून 2023 को जारी हुआ था और प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी। कुल 6.96 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4.57 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 20 अक्टूबर 2023 को घोषित हुए थे, जिसमें 19,352 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए। मुख्य परीक्षा 20-21 जुलाई 2024 को हुई थी, जिसमें 16,405 अभ्यर्थी शामिल हुए।
मुख्य परीक्षा का परिणाम 2 जनवरी 2025 को जारी हुआ। इसके बाद 21 अप्रैल से 14 अक्टूबर 2025 तक इंटरव्यू प्रक्रिया चली, जिसमें 2,188 उम्मीदवारों का साक्षात्कार हुआ। अब घोषित फाइनल रिजल्ट में 2,166 अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में स्थान मिला है।
RAS 2023 के टॉप 10 अभ्यर्थी
- कुशल चौधरी – अजमेर
- अंकिता पराशर – अजमेर
- परमेश्वर चौधरी – अजमेर
- रंजन कुमार शर्मा – झुंझुनूं
- विक्रम सिंह खिरिया – नागौर
- राशि कुमावत – जयपुर
- अंजनी कुमार – नागौर
- प्रदीप सहारण – हनुमानगढ़
- कमल चौधरी – नागौर
- विकास सियाग – बीकानेर
पढ़ें ये खबरें
- छत पर पढ़ाई जाती थी नमाज, बना रखी थी मस्जिद: अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही कार्रवाई के लिए पहुंचा निगम अमला
- Govardhan Puja 2025 : अन्नकूट के दर्शन मात्र से व्यक्ति को सालभर नहीं होती अन्न-धन की कमी …
- बिहार चुनाव 2025: जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर से किया नामांकन, लालू यादव और मीसा भारती का जताया आभार
- T20 World Cup 2026 Teams List: 20 में से 19 टीमों की जगह पक्की, एशिया से 7 देश ल रहे हिस्सा, पहली बार खेल रही ये ‘अनजान टीम’
- टीचर के ‘Jeans-T-Shirt’ पहनने पर मचा बवाल: जॉइंट डायरेक्टर ने दिखाया कार्यालय से बाहर का रास्ता, तो भड़क उठा शिक्षक संघ…