गरियाबंद। देवभोग में आयोजित सांसद खेल महोत्सव अव्यवस्था का शिकार हो गया. आयोजन के दौरान अनगढ़े मैदान में कबड्डी खेलते वक्त दो खिलाड़ी हुए चोटिल, एक की कलाई टूटी तो दूसरे का सिर फूटा. दौड़ लगा रही दो बालिकाएं भी चोटिल हुईं. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि बजट के अभाव में आयोजक कबड्डी का मैदान मापदंड के अनुरूप नहीं बना पाए.
यह भी पढ़ें : राज्योत्सव से रायपुर में लागू हो सकती है पुलिस कमिश्नर प्रणाली, गृह विभाग ने तैयार किए तीन विकल्प
यह हाल है सुविधाओं के अलावा खेले जा रहे सांसद खेल महोत्सव का, जहां तय मापदंड के हिसाब से खेल मैदान नहीं बना पाने के कारण आयोजन के दूसरे दिन 4 खिलाड़ी घायल हो गए. कबड्डी खिलाड़ियों की हालत ज्यादा गंभीर रही. कबड्डी खेलते वक्त 15 साल के बादल बघेल का दाहिने कलाई की हड्डी टूटने के अलावा खिसक गया है. बादल को देवभोग अस्पताल में भर्ती के बाद रेफर किया गया है.

बीएमओ प्रकाश साहू ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट में कलाई की हड्डी क्रैक और डी लोकेशन होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा कबड्डी खेलने वाले 18 वर्षीय हमीत सोनी के माथे में दो टांके लगे. इन दोनों के अलावा जंप और रन करने वाली 16 साल की मनीषा के बाएं कलाई में सूजन और हड्डी खिसका, वहीं 14 साल की रानी माहुती के दाहिने पांव में सूजन आया है. मौजूद मेडिकल टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया.
मापदंड के हिसाब से नहीं बनाया जा सका मैदान
फंडिंग के अभाव में अव्यवस्था का आलम ऐसा था कि जोखिम वाले खेल के मैदान बनाने में तय मापदंड का पालन नहीं किया. नियमानुसार कबड्डी के मैदान में मेट नहीं बिछाया जा सका. मैदान को 8 से 10 इंच गहराई कर पर्याप्त रेत डाला जाना था, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ, क्योंकि एक ट्रिप बालू की कीमत 1 हजार रुपए लगभग है, ऐसे में दो ट्रिप रेत का इस्तेमाल जंप खेल के मैदान में किया गया.
एसडीएम के पास नहीं था कोई जवाब
ब्लॉक स्तरीय आयोजन के मुख्य मॉनिटरिंग करता एसडीएम आरएस सोरी से पक्ष जानने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन वे बात करने तैयार नहीं हुए. वहीं देवभोग खंड शिक्षा अधिकारी विनय पटेल ने बताया कि चोटिल खिलाड़ियों का तत्काल उपचार कराया गया है. बादल का उपचार ओडिसा के निजी अस्पताल में हो रहा, जिसकी मदद के लिए जनपद सीईओ मौके पर पहुंचे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें