कुंदन कुमार, पटना। पूरा बिहार इस समय चुनावी रंग में रंगा हुआ है। विभिन्न राज्यों के बड़े नेता और मुख्यमंत्री लगातार पटना पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पटना पहुंचे।

डिप्टी सीएम के नामांकन में होंगे शामिल

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। आज हम लोग तीन विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन में जाएंगे। एक तो हमारे संगठन के जो प्रभारी हैं आदरणीय नितिन नितिन नवीन जी आज नामांकन फाइल करेंगे। दूसरी तरफ तारापुर में सम्राट चौधरी जो उपमुख्यमंत्री है। वह आज नामांकन करेंगे, उसमें हम शामिल होंगे।

सीएम साय ने कहा कि, बिहार में एनडीए का बहुत अच्छा प्रभाव है, जिस तरह से बिहार में लालू राज, गुंडाराज सब था। लगातार आदरणीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद बिहार को लगातार मिल रहा है। एनडीए को भारी सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: JDU ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी सीटों पर उतारा प्रत्याशी, जानें किसे कहां से मिला टिकट