इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में बजरंग दल के कार्यकर्ता पटाखा बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानों पर लगे बारकोड की जांच कर उनकी पड़ताल की। बजरंग दल का आरोप है कि पटाखा मार्केट में कुछ लोग, जो अन्य धर्मों से हैं, उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर दुकानें लगाई हैं। बजरंग दल के पदाधिकारी आदित्य मेहता ने कहा, “हमें दुकान लगाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन दुकानदार अपने धर्म के अनुसार ही दुकान का नाम रखें।

READ MORE: बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई: ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर बरसाए लात-घूंसे, पुलिस ने बताया विक्षिप्त 

वहीं, बजरंग दल के अनिमेष जोशी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि कुछ अन्य धर्म के लोग नाम बदलकर दुकानें चला रहे हैं, जिसका हम विरोध करते हैं। प्रशासन से हमारा निवेदन है कि ऐसे दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए जाएं कि वे अपना सही नाम लिखें, अन्यथा बजरंग दल आंदोलन करने को बाध्य होगा।

READ MORE: छत पर पढ़ाई जाती थी नमाज, बना रखी थी मस्जिद: अतिक्रमण की जानकारी मिलते ही कार्रवाई के लिए पहुंचा निगम अमला

इस मामले पर खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा, “अभी ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H