निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना में तैनात प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। मनीष पटवा ने एक शिकायतकर्ता से एफआईआर दर्ज करने के एवज में कुल 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता से पहले 25 हजार रुपये वसूलने के बाद, आज दूसरी किश्त के रूप में 75 हजार रुपये लेते समय लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
READ MORE: दिलीप बिल्डकॉन पर ED-IT का शिकंजा: भोपाल के बाद ग्वालियर में छापामार कार्रवाई, खंगाले जा रहे दस्तावेज
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर अंजूलता पटले के अनुसार नगर परिषद केवलारी ने सीसी रोड तथा नाली निर्माण को ठेका नितिन पाटकर को दिया था। सिविल ठेकेदार नितिन पाटकर ने सिवनी की राय कंस्ट्रक्शन कंपनी को उक्त कार्य सौंपा था। राय कंस्ट्रक्शन के संचालक राहुल राय ने घटित स्तर का कार्य करते हुए सिविल ठेकेदार नितिन के साथ धोखाधड़ी की थी। इस संबंध में उसने केवलारी थाने में शिकायत की थी।
READ MORE: होटल के कमरे में आत्महत्याः इंदौर में मुंबई के युवक ने आर्थिक तंगी के चलते उठाया यह कदम, महिला मित्र पहुंची तब पुलिस को मामले की हुई जानकारी
केवलारी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष कुमार पटवा प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत के रूप में पांच लाख रुपये मांगे थे। प्रधान आरक्षक ने ठेकेदार से रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपये लिए थे। इसकी शिकायत पीड़ित ठेकेदार द्वारा लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर में की गई थी। सत्यापन करवाने पर शिकायत सही पाई गई। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक मनीष पटवा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें