सुकमा एक और जहाँ पूरे देश के स्कूलों में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है वही सुकमा जिले में शिक्षक दिवस के विरोध में ढाई हजार शिक्षाकर्मी स्कूलों से नदारद रहेंगे. जिले की लगभग सभी स्कूलों में तालाबन्दी जैसा माहौल बना हुआ है. आज स्कूलों में बच्चे अपने शिक्षकों का इंतज़ार करते रहेंगे.
इधर शिक्षाकर्मी शिक्षक दिवस मनाने के बजाय क्रांति दिवस मनाएंगे. शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय सहसचिव आशिराम और जिला अध्यक्ष उम्मेद गोटी ने बताया कि आज जिला मुख्यायल में जिलेभर के करीब ढाई हजार शिक्षाकर्मी जुटेंगे. पुरानी मांगो को लेकर कलेक्टर कार्यलय में ज्ञापन सोपेंगे. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 945 स्कूल है जिसमे करीब-करीब 850 स्कूले शिक्षाकर्मी के भरोसे है उन स्कूलों में तालाबंदी जैसा माहौल रहेगा.
दरअसल शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं. शिक्षकर्मी पुर्णकालीन शिक्षक बनाने की पुरानी मांग कर रहे है. यही वजह से की आज शिक्षक दिवस मनाने के बजाय क्रांति दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर शिक्षकों का सम्मान भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि जिले में शिक्षक की अपेक्षा में शिक्षकर्मी कई संख्या ज्यादा है. अधिकांश स्कूल शिक्षकर्मी के भरोसे संचालित हो रही है. आज उन स्कूलों के बच्चे अपने शिक्षकों का सम्मान करने का इंतज़ार करेंगे. लेकिन जब स्कूलों में शिक्षक ही नही जाएंगे तो बच्चे किनका सम्मान करेंगे.