कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।
आज के कार्यक्रम
अमित शाह का तरैया-अमनौर दौरा
गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार के तरैया और अमनौर विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित नामांकन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे दोनों स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। अमित शाह के इस दौरे को बीजेपी के लिए चुनावी रणनीति के अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। भारी जनसमर्थन जुटाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मोहन यादव का गया दौरा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार के गया में पहुंचेंगे। वे बीजेपी नेता प्रेम कुमार के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे गया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा दोपहर 1 बजे निर्धारित है। पार्टी इसे क्षेत्र में मजबूती के तौर पर देख रही है और मुख्यमंत्री की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ा है।
पटना में प्रबुद्ध जन संवाद
गृह मंत्री अमित शाह आज पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे समाज के विभिन्न वर्गों के बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और प्रमुख नागरिकों से संवाद करेंगे। यह संवाद शाम 3 बजे शुरू होगा और इसे बीजेपी की विचारधारा और योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जोड़ा जा रहा है।
रविकिशन की दरभंगा में जनसभाएं
बीजेपी सांसद रविकिशन आज दरभंगा जिले के जाले और गौराबराम विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये दोनों सभाएं दोपहर 12 बजे शुरू होंगी। रविकिशन की स्टार प्रचारक के तौर पर लोकप्रियता को देखते हुए बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है। पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।
देवेंद्र फडणवीस का बिहार दौरा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज बिहार के बेगूसराय में बीजेपी प्रत्याशी कुंदन कुमार के नामांकन में शामिल होंगे और रोड शो भी करेंगे। इसके बाद वे पटना साहिब के प्रत्याशी के नामांकन के बाद दोपहर 2 बजे पटना सिटी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह दौरा पार्टी के लिए चुनावी संदेश को मजबूत करने वाला माना जा रहा है।
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज दोपहर 1 बजे बिहार कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता आगामी चुनावों से जुड़ी रणनीति, उम्मीदवारों की स्थिति और संगठनात्मक पहलुओं पर मीडिया को संबोधित करेंगे। यह प्रेस वार्ता कांग्रेस के चुनावी एजेंडे को स्पष्ट करने और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें