पटना। बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA की फौज अब पूरी तरह तैयार है। इस बार BJP और JDU दोनों ने मिलकर 101–101 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। यानी अब JDU बड़े भाई की भूमिका में नहीं है गठबंधन में बराबरी की ताकत लेकर उतरे हैं। एनडीए अनुशासन और नेतृत्व के नाम पर नीतीश कुमार को आगे लेकर मैदान में उतरा है।

CM कौन बनेगा, विधायक दल तय करेगा

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय नेता अमित शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है वर्तमान में NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। ना केवल BJP बल्कि बिहार की जनता को भी उन पर पूरा भरोसा है। भविष्य में मुख्यमंत्री कौन होगा यह फैसला विधायक दल करेगा।अमित शाह इस समय बिहार में है और आज छपरा में एक सभा को संबोधित करेंगे। वह तरैया सीट से भाजपा विधायक जनक सिंह के नामांकन समारोह में शामिल होंगे, उसके बाद जनसभा आयोजित करेंगे। उन्होंने ये बात भी साफ की कि अब गठबंधन में JDU और BJP दोनों की भागीदारी सक्रिय है और कोई दबदबा नहीं होगा।

बैठक में तय हुई चुनाव रणनीति

गुरुवार रात पटना में अमित शाह और बिहार भाजपा के नेताओं के बीच रणनीतिक बैठक हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में नामांकन की प्रक्रिया, चुनाव प्रचार और सीट वितरण पर चर्चा हुई। बैठक के बाद दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस चुनाव को नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे।

स्टार प्रचारकों की सूची जारी , पवन सिंह का नाम शामिल

NDA ने कुल 243 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। BJP और JDU ने अपने कोटे के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, तो LJP(R), HAM और RLM (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) ने भी अपनी-अपनी सीटों की सूची घोषित की है। बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह, स्मृति ईरानी, रेखा गुप्ता और रेनू देवी जैसे नाम शामिल हैं। यह सूची पार्टी की रणनीति और चेहरे‑उत्थान का संकेत है।

वीडियो में रोते नजर आए अभय सिंह

समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर LJP(R) नेता अभय कुमार सिंह रोते हुए नजर आए । उन्होंने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट बटाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें टिकट नहीं मिला क्योंकि किसी ने ज्यादा पैसे दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।अभय ने कहा अब मैं इस राजनीति से संन्यास लेता हूं। 2020 में वे इसी सीट पर LJP(R) के उम्मीदवार रहे थे, लेकिन इस बार पार्टी ने टिकट जदयू को दे दिया है।