शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे। ईएसबी (ESB) ने आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती के लिए तारीख बढ़ा दी है। अब 22 अक्टूब तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन की बेवसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

जेंडर प्रमाण पत्र जरूरी

एमपी में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में ट्रांसजेंडर भी शामिल हो सकेंगे। इस बड़े बदलाव के बीच ट्रांसजेंडरों की भर्ती नियमों को भी निर्धारित किया गया है। थर्ड जेंडर को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अपने जिले के कलेक्टर से लिंग प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा।

कोर्ट केस वाले अभ्यर्थियों को भी अनुमति

आवेदन की तारीख 22 अक्टूबर तक बढ़ाते हुए प्रोफाइल में ‘ट्रांसजेंडर’ के लिए अलग जेंडर ऑप्शन जोड़ा गया है। उभयलिंगी अभ्यर्थियों के लिये दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है। कोर्ट केस वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन की अनुमति दी गई है, लेकिन उनके परिणाम हाईकोर्ट के अंतिम आदेश पर निर्भर होंगे।

किसके साथ होगी ट्रेनिंग ?

परीक्षा में पास होने वाले ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी अगर महिला है तो उन्हें महिला नवआरक्षकों की दक्षता नियमों का पालन करना होगा। ट्रांसजेंडर उम्मीदवार अगर पुरुष है तो तो पुरुष नवआरक्षकों के दक्षता नियमों का का पालन होगा। यह प्रक्रिया भर्ती होने के बाद बेसिक ट्रेनिंग में भी अपनाई जाएगी।

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2025 संशोधित तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि प्रारंभ – 16 अक्टूबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 22 अक्टूबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि – 23 अक्टूबर 2025
  • उभयलिंगी अभ्यर्थियों के प्रमाण अपलोड करने की अंतिम तिथि – 29 अक्टूबर 2025

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H