कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां एक खूंखार तेंदुए ने एयरपोर्ट परिसर में घुसकर एक कुत्ते का शिकार कर लिया। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें तेंदुए की चालाकी और कुत्ते की बेबसी साफ नजर आ रही है। घटना से एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया है। रात के अंधेरे में तेंदुआ एयरपोर्ट की बाउंड्री कूदकर अंदर घुसा। 

READ MORE: श्मशान के पास गंभीर हालत में मिले 2 युवकों की मौतः 1 ने मौके पर और दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम, हत्या की आशंका, ग्रामीणों में आक्रोश

सीसीटीवी फुटेज में साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि, तेंदुआ पलक झपकते ही कुत्ते पर झपटा और उसकी गर्दन तोड़ दी। कुत्ते को मारने के बाद तेंदुआ उसे जबड़े में फंसाकर घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। इस दौरान एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कुत्ते को बचाने की भरपूर कोशिश की। वे चिल्लाए, पत्थर फेंके, लेकिन तेंदुए की तेज रफ्तार के आगे उनकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हुईं।यह घटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। बाउंड्री वॉल और फेंसिंग के बावजूद आखिर खूंखार जानवर कैसे अंदर घुस गया? 

READ MORE: Bandhavgarh Tiger Reserve: हाथी का परिवार बढ़ा, बांधवी हथिनी ने नर baby elephants को दिया जन्म

इधर, वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। विभाग ने एयरपोर्ट के आसपास जाल बिछाने और ट्रैपिंग की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं यात्रियों और स्टाफ को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H