चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को आज चंडीगढ़ की सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रिश्वतखोरी के एक मामले में उनकी रिमांड की मांग करेगी। गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर को फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। डीलर को रिश्वत न देने पर दो साल पुराने एक मामले में चार्जशीट दाखिल करने और एक नया फर्जी केस दर्ज करने की धमकी दी गई थीं।
स्क्रैप डीलर आकाश बट्टा ने इसकी शिकायत सीबीआई से की, जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर डीआईजी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके बाद दिल्ली और चंडीगढ़ से आई सीबीआई की 52 सदस्यीय टीम ने भुल्लर के मोहाली स्थित कार्यालय और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 में उनके बंगले पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान बंगले से 5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, जो बैगों और एक ब्रीफकेस में पैक थे। नकदी गिनने के लिए सीबीआई को नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ी।
नकदी के अलावा, भुल्लर के बंगले से भारी मात्रा में जेवरात, लग्जरी घड़ियां, एक बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज कार की चाबियां, 15 संपत्तियों और लग्जरी गाड़ियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद हुए। सीबीआई की टीमें देर रात तक उनके आवास की जांच करती रहीं। डीआईजी के खिलाफ दर्ज एफआईआर में स्क्रैप डीलर ने आरोप लगाया कि भुल्लर ने उसे अपने कार्यालय बुलाकर डांटा और मध्यस्थ कृष्णा के जरिए बार-बार रिश्वत की मांग की।

कौन हैं हरचरण भुल्लर ?
हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनके पिता, महिल सिंह भुल्लर, पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रह चुके हैं। उनके भाई कुलदीप भुल्लर कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। इस प्रभावशाली पृष्ठभूमि के चलते भुल्लर ने विभिन्न सरकारी भूमिकाओं में उच्च पदों पर कार्य किया हैं।
- चक्रवात ‘मोंथा’ का कहर: विशाखापत्तनम से 890 किमी दूर, ओडिशा-आंध्र में अलर्ट जारी
- महाराष्ट्र : इस्लामपुर के बाद अब औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का भी बदला गया नाम, अब छत्रपति संभाजीनगर ने नाम से जाना जायेगा… भारतीय रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन
- Delhi School Admission Rules: दिल्ली में स्कूल एडमिशन का बदला नियम, कक्षा 1 में दाखिले के लिए अब बच्चे का इतना उम्र होना जरूरी
- MP के इस ऐतिहासिक मंदिर में चोरी: दान पेटी तोड़कर चोरों ने उड़ाए पैसे, वारदात CCTV में कैद, अब तक आरोपियों की शिनाख्त नहीं
- NZ vs ENG: पहले विराट कोहली, अब केन विलियमसन, 7 महीने बाद दोनों दिग्गजों को मिला एक जैसा ‘जख्म’, करियर में पहली बार हुआ ऐसा

