लखनऊ. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पर रोहिणी घावरी ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर रोहिणी घावरी चंद्रशेखर आजाद पर लगातार हमलावर हैं. इन सबके बीच इस मुद्दे पर बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा बयान सामने आया है. मायावती ने चंद्रशेखर आजाद के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा करते हुए करारा हमला बोला है.

इसे भी पढ़ें- मौत का कोई ठिकाना नहीं! अपनी कार से नीचे उतरे 2 विदेशी नागरिक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों की थम गई सांसें

बता दें कि रोहिणी घावरी के आरोप पर मायावती ने कहा, शादीशुदा होकर भी चंद्रशेखर ने रोहिणी घावरी नाम की महिला का शोषण किया. ऐसे चरित्र वाले नेता समाज का क्या भला करेंगे? वह महिला लगातार सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा बयां कर रही है. लगातार उससे जुड़ी खबरें आप सब पढ़ रहे होंगे. दलित मूवमेंट को कमजोर करने वाले ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें- ‘इस प्रकार की नौटंकी देश बर्दाश्त नहीं करेगा…’, केशव प्रसाद ने राहुल पर बोला हमला, कहा- घड़ियाली आंसू बहाने के लिए वाल्मिकी परिवार के पास गए

बहन जी को कहे अपशब्द कहने की रिकार्डिंग शेयर करूंगी

रोहिणी घावरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि कांशीराम साहब का वारिस बनना है और बसपा को खूब गालियां देना बहनजी का अपमान करना यही यह इस आदमी की फ़ितरत और बात करता है बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने की ! हिम्मत है तो किसी और को गाली देके बता जितनी नफरत बहुजन समाज पार्टी से करता है! ना चरित्र का अच्छा ना सोच का अच्छा और बनने चला है बहुजनों का नायक! बहुत जल्द बहन जी को कहे अपशब्द की भी रिकॉर्डिंग शेयर करूंगी समाज भी देखे इसकी हक़ीकत!