पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को पटना में महागठबंधन (INDIA गठबंधन) की एकजुटता पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि गठबंधन में कोई विवाद नहीं है और चुनाव की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं।

“महागठबंधन में कोई झगड़ा नहीं”

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सब कुछ ठीक है। चुनाव बहुत अहम हैं और उसकी तैयारी चल रही है। गठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है। सभी दल मिलकर NDA के खिलाफ मज़बूती से लड़ने को तैयार हैं।

उनके इस बयान से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि विपक्षी गठबंधन में किसी तरह की फूट या भ्रम की स्थिति नहीं है, जैसा कि सत्तारूढ़ दलों की ओर से बार-बार दावा किया जा रहा है।

“मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगी”

जब उनसे पूछा गया कि बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, तो गहलोत ने यह कहकर मामला साफ किया कि यह फैसला हमारी कांग्रेस हाईकमान लेगी और आपस में बातचीत चल रही है। अभी प्राथमिकता है सीट बंटवारा और साझा रणनीति तैयार करना।

“जनता बदलाव चाहती है”

अशोक गहलोत ने मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता जैसी समस्याओं से जनता परेशान है। अब बिहार को नई दिशा देने का वक्त है और महागठबंधन उसके लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: नामांकन के साथ सामने सम्राट चौधरी, तेजप्रताप यादव, शिवदीप लांडे समेत अन्य प्रत्याशियों की संपत्ति और आपराधिक मामलों की जानकारी