वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर शहर के अग्रसेन चौक पर आज दीपावली की रौनक के बीच अचानक एक चलती थार वाहन में आग लग गई. थार में सवार युवकों ने जैसे तैसे कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था. घटना से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और हादसे के चलते काफी देर तक रास्ता जाम रहा.



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही थार कार आगे बढ़ रही थी, इंजन से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही सेकंड में गाड़ी में आग भड़क उठी. गाड़ी देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गई. आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, कई लोगों ने दूर भागकर अपनी जान बचाई. घटना के तुरंत बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके को घेरकर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया. दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई, जिसने आग पर काबू पाया.

हालांकि गाड़ी का नंबर और मालिक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, और वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी खराबी की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस ने गाड़ी मालिक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें