सोहराब आलम/ मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में टिकट बंटवारे को लेकर भीतरघात और असंतोष खुलकर सामने आने लगे हैं। पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के पोस्टर फाड़ डाले। यह विरोध उस वक्त और अधिक गरमा गया जब स्थानीय कार्यकर्ताओं ने टिकट बेचने का आरोप तक पार्टी पर लगा दिया।
समर्थक उतरे सड़कों पर
बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता पूर्व राजद प्रत्याशी अच्छेलाल यादव के समर्थक थे। टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने चिरैया स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंच कर जमकर आक्रोश जताया। उनका आरोप था कि पार्टी ने योग्यता और समर्पण को नजरअंदाज कर बाहरी और पैसे वालों को टिकट थमाया।इस विरोध के दौरान पार्टी कार्यालय में लगे तेजस्वी और लालू यादव के पोस्टर को फाड़ा गया, जिससे पार्टी की छवि को गहरा धक्का लगा है। हंगामे के दौरान जमकर नारेबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजद नेतृत्व निष्ठावान नेताओं की उपेक्षा कर रहा है।
राजद बन चुकी है पैकेट की पार्टी
इस पूरी घटना पर चिरैया से बीजेपी विधायक और भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता ने करारा तंज कसा। उन्होंने कहा राजद तो अब पैकेट की पार्टी बन चुकी है।टिकट का सौदा वहां आम बात है। जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता वहां ऐसे ही पोस्टर फाड़े जाते हैं। गुप्ता के इस बयान ने न केवल राजद कार्यकर्ताओं की नाराजगी को हवा दी है, बल्कि सियासी गलियारों में जुबानी जंग को भी और तेज़ कर दिया है।
टिकट बंटवारे पर उठ रहे गंभीर सवाल
चुनाव की घोषणा के बाद से ही राजद में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार गुटबाजी और विरोध की खबरें आ रही हैं। कई जिलों में वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ता खुलेआम नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। चिरैया की घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पार्टी अंदर से कितनी मतभेदों और असंतोष से जूझ रही है।
क्या चुनाव में पड़ेगा असर?
लोगों की मानें तो इस तरह की घटनाएं न सिर्फ पार्टी की एकता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि इसका सीधा असर चुनावी प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है। चिरैया जैसे संवेदनशील इलाके में स्थानीय समीकरणों को साधना राजद के लिए अब और चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें