आमोद कुमार/आरा/भोजपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का स्तर अपने चरम पर पहुंच चुका है। आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में भोजपुर जिले में गंगी चेक पोस्ट पर शुक्रवार देर शाम चुनाव आयोग द्वारा गठित स्थैतिक निगरानी टीम (SST) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वाहन से 50 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार SST टीम ने नियमित जांच अभियान के तहत गंगी चेक पोस्ट पर एक संदिग्ध वाहन को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए। नकदी ले जा रहे व्यक्ति के पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते टीम ने तत्काल इस राशि को जब्त कर लिया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई।
अलग-अलग टीम कर रही निगरानी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने साफ किया है कि चुनाव के दौरान अवैध नकदी, शराब, गिफ्ट या किसी भी प्रकार के प्रलोभन के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले भर में SST, फ्लाइंग स्क्वायड और अन्य निगरानी टीमें लगातार सक्रिय हैं और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
जनता से सहयोग की अपील
डीएम सुल्तानिया ने निर्देश दिया है कि सभी निगरानी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने आम नागरिकों और राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे निष्पक्ष चुनाव के लिए सहयोग करें और किसी भी अनैतिक कार्य की सूचना प्रशासन को दें।
सख्त नजर रखे हुए है प्रशासन
इस कार्रवाई ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों के लिए भी एक सख्त संदेश दे दिया है कि प्रशासन और चुनाव आयोग इस बार किसी भी प्रकार की धांधली, धनबल या आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त नजर रखे हुए हैं। पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें