National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 अक्टूबर सितंबर 2025) की खबरों में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश से ‘माओवादी आतंक’ छुपाया; गुजरात की नई कैबिनेट में सीएम समेत 26 मंत्री; स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए ने भरी पहली उड़ान; दुर्गापुर के बाद अब बेंगलुरु के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रेप प्रमुख रही।

1. पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने देश से ‘माओवादी आतंक’ छुपाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के साथ ही देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने की गारंटी दी. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सरकार के 11 सालों के दौरान देश के नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर केवल 11 रह गई है. पीएम मोदी ने बताया कि केवल पिछले 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा, “एक जमाने में जिनका थ्री नॉट थ्री चलता था आज थ्री नॉट थ्री सरेंडर हुए हैं.” उन्होंने कहा- कांग्रेस माओवादी आतंक को छिपाती है. इनके शासन में देश का करीब हर बड़ा राज्य नक्सली हिंसा और माओवादी आतंक की चपेट में था. आगे उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- मैं बहुत जिम्मेदारी से बोलता हूं, जो माथे पर संविधान लेकर नाचते हैं. वो आज भी माओवादियों की रक्षा में दिन रात लगे हैं.

2. गुजरात की नई कैबिनेट में सीएम समेत 26 मंत्री
गुजरात में कई मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. विगत शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ. इस मंत्रिमंडल विस्तार पर सभी की नजरे टिकी हुईं थीं. इस बड़े फेरबदल में खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा गया. विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन श्रेणीबद्ध तरीके से किया गया. इस विस्तार में हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. पिछले कैबिनेट में उन्हें गृहमंत्री का पद सौंप गया था. बता दें कि, गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के 16 मंत्रियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था.

3. स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए ने भरी पहली उड़ान
स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1ए ने पहली सफल उड़ान भर ली है। इसी के साथ ही देश की रक्षा आत्मनिर्भरता और ‘मेक इन इंडिया’ मुहिम में आज से नया अध्याय जुड़ गया। नासिक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्लांट से देश में निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस मार्क-1 ए अपनी पहली उड़ान भरी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के नासिक स्थित तीसरी प्रोडक्शन लाइन शुरू की। उत्पादन केंद्र में अभी आठ फाइटर जेट बनाए जा रहे हैं, जिसे बढ़ाकर 10 किया जा सकता है।

4. दुर्गापुर के बाद अब बेंगलुरु के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रेप
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में MBBS स्टूडेंट से गैंगरेप केस को लेकर देश में जारी बवाल के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से झकझोरने वाली खबर सामने आई है। दुर्गापुर के बाद अब बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की छात्रा से रेप की वारदात हुई है। बेंगलुरु के इंजीनियरिंग कॉलेज में जूनियर ने सीनियर छात्रा से रेप किया है। आरोपी छात्र पहले तो छात्रा को मिलने के बुलाया। इसके बाद उसे लड़कों के टॉयलेट में घसीटकर ले गया और रेप किया। वारदात के बाद आरोपी छात्र घर चला गया। बाद में पीड़ित छात्रा को फोन कर पूछा- क्या तुम्हें पिल्स (गर्भनिरोधक दवा) की जरूरत है?
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
मेहुल चौकसी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरीः भारत के सबसे चर्चित आर्थिक भगोड़ों में से एक मेहुल चोकसी के खिलाफ बेल्जियम की अदालत से बड़ी खबर आई है. एंटवर्प कोर्ट ने चोकसी के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. अदालत ने साफ कहा कि भारतीय एजेंसियों की मांग वैध है और बेल्जियम पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी कानूनी रूप से सही थी. इस फैसले के साथ भारत की एजेंसियों CBI और ED को एक बड़ी कानूनी जीत मिली है. (पढ़े पूरी खबर)
SC के पूर्व जज की अगुवाई में होगी लेह प्रदर्शन की न्यायिक जांचः लद्दाख में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इस मामले में जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है. इस हिंसा की जांच अब न्यायिक आयोग करेगा. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में यह न्यायिक जांच की जाएगी. गृह मंत्रालय ने इस बाबत महत्वपूर्ण आदेश शुक्रवार को जारी किया. तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. एस. चौहान करेंगे. लद्दाख में हिंसा भड़काने के आरोप में सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया है. (पढ़े पूरी खबर)
हरियाणा में एक और पुलिस कर्मचारी ने की आत्महत्याः हरियाणा में पुलिस अधिकारियों के आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रेवाड़ी के जैनाबाद गांव में हरियाणा पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) कृष्ण यादव (40) ने रविवार को अपने पैतृक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डहीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल भेज दिया। डहीना चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि घटना के समय कृष्ण अपने गांव आए हुए थे। उनके दो नाबालिग बच्चे हैं।
पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को लगाई जमकर फटकारः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के तेल व्यापार पर बड़ा बयान दिया. ट्रंप के इस बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत सरकार पर निशाना साधा, जिसे लेकर मशहूर अमेरिकी सिंगर मेरी मिलबेन उनके ऊपर भड़क उठीं. मेरी मिलबेन ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जमकर सुनाया. (पढ़े पूरी खबर)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक