मोतिहारी। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में एक अलग ही रंग देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सांसद संतोष पांडे ने मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा के दौरान बिहार के सुप्रसिद्ध साहित्यकार बाबू रघुवीर नारायण की अमर पंक्तियों को गुनगुनाया। उन्होंने भावविभोर होकर कहा सुंदर सुभूमि भैया भारत के देसवा से, मोरे प्राण बसे हिम-खोह रे बटोहिया…उनकी इस प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया और सभा में देशभक्ति तथा बिहारी अस्मिता की गूंज फैल गई।

साहित्यिक भावना के साथ चुनावी संदेश

संतोष पांडे का यह अंदाज केवल भाषण नहीं था, बल्कि एक सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक था। उन्होंने न केवल मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश की बल्कि बिहार की मिट्टी, संस्कृति और भाषा को सम्मान देते हुए एक गहरी आत्मीयता दिखाई। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों के सामने रखा और बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।

छत्तीसगढ़ से बिहार तक जनसमर्थन की कही बात

संतोष पांडे छत्तीसगढ़ से आते हैं लेकिन बिहार के मंच पर उनकी आत्मीयता और संवाद ने यह स्पष्ट कर दिया कि चुनाव केवल राजनीतिक प्रक्रिया नहीं है, यह जनसंवाद और सांस्कृतिक सम्मान का भी माध्यम है। उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि वीरों, साहित्यकारों और समाज सुधारकों की रही है और आज फिर वह समय है जब विकास और सुशासन के लिए सही नेतृत्व को चुना जाए।

बिहार की जनता से अपील

सभा को संबोधित करते हुए संतोष पांडे ने कहा कि बीजेपी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं है, बल्कि सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ एक समृद्ध, शिक्षित और स्वावलंबी बिहार का निर्माण करना है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का हवाला दिया और कहा कि बिहार में भी स्थायित्व और विकास के लिए बीजेपी की सरकार जरूरी है।