अजयारविंद नामदेव, शहडोल। ब्यौहारी-रीवा स्टेट हाइवे पर इन दिनों इंसानों नहीं, हाथियों का राज चलता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से 15 से अधिक हाथियों का झुंड देवझड़ और समधिन नदी के पास हाईवे पर डेरा जमाए हुए है। कभी सड़क पार करते, तो कभी बीच सड़क में आराम फरमाते इन विशालकाय हाथियों की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र के ब्यौहारी रीवा मार्ग में इन दिनों हाथियों के झुंड डेरा जमाए हुए है, आलम ये है अक्सर रात में स्टेट हाइवे के बीच सड़क में हाथियों के देखा जा रहा ,जिससे स्टेट हाइवे इस वक्त सुनी पड जाती है ,जब सड़क पर ट्राफिक इंचार्ज की तरह हाथी सड़क पर खड़े रहते है, पिछले कई दिनों से 15 से अधिक हाथियों का झुंड देवझड़ और समधिन नदी के पास हाईवे पर डेरा जमाए हुए है। कभी सड़क पार करते, तो कभी बीच सड़क में आराम फरमाते इन विशालकाय हाथियों की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

READ MORE: MP Weather: धनतेरस पर बदला मौसम का मिजाज, इंदौर संभाग में हल्की बारिश, दीवाली के बाद तेज सर्दी की चेतावनी

बीते दिन राहगीरों ने सड़क के बीच विचरण करते हाथियों के झुंड को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया,  इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया और लोग जान जोखिम में डालकर साइड से भागते नजर आए, यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का यह झुंड कई हफ्तों से इसी क्षेत्र में घूम रहा है। जब भी ये सड़क पर आते हैं, तो स्टेट हाइवे पूरी तरह से बंद हो जाता है, जिससे घंटों ट्रैफिक जाम रहता है। लोग भयभीत हैं क्योंकि इन हाथियों ने पिछले एक वर्ष में आसपास के इलाकों में कई ग्रामीणों को कुचल कर मौत के घाट उतारा है और खेतों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।

READ MORE: आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में देशभर में MP का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हाथियों के मूवमेंट की जानकारी बार-बार देने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। अगर यही हाल रहा, तो किसी दिन यह हाथी ट्रैफिक जाम किसी बड़े हादसे में बदल सकता है। क्षेत्र में अब लोग एक ही बात कह रहे हैं । ब्यौहारी-रीवा रोड अब जंगल सफारी बन चुका है, जहां हर मोड़ पर मौत खड़ी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H