लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे को लेकर जमकर निशाना साधा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी ने उस पीड़ित परिवार का मजाक बनाने का काम किया है। राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि जहां उनकी सरकारें हैं। वहां दलितों का क्या हाल है।

जहां उनकी सरकारें हैं वहां दलितों का क्या हाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी द्वारा हरिओम वाल्मिकी के आवास का करने पर कहा कि राहुल गांधी पूरी तरह से दिग्भ्रमित हैं। उनको पता ही नहीं है कि कहां क्या हो रहा है। भाजपा दलित स्वाभिमान की लड़ाई नंबर 1 पर लड़ रही है। आज उत्तर प्रदेश में दलित समाज पिछड़ा वर्ग सुख चैन की जिंदगी जी रहे हैं और जीवन के हर पहलू में उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। राहुल गांधी को याद करना चाहिए कि जहां उनकी सरकारें हैं वहां दलितों का क्या हाल है।

READ MORE: यूपी और बिहार के छात्रों की बल्ले-बल्ले! दीपावली से छठ पर्व तक 12 दिन बंद रहेंगे स्कूल

क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूरा मामला मामला ऊंचाहार थाना इलाके के ईश्वरदासपुर का है।जहां हरिओम वाल्मिकी अपनी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचा था। हरिओम की पत्नी एनटीपीसी स्थित बैंक में काम करती है। हरिओम अपनी पत्नी से मिलने जा ही रहा था कि लोगों की भीड़ ने उसे रोक लिया और सवाल किया था, जिसका वह जवाब नहीं दे पाया था। ऐसे में लोगों ने चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया था। भीड़ ने हरिओम को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।

READ MORE: ‘बाबा’ का बड़ा तोहफा: 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों का योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा फायदा…

वहीं हरिओम की मौते के बाद ग्रामीण घबरा गए और लाश को रेलवे लाइन के पास फेंक दिया था। लाश मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी। इसी बीच पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने लाश की पहचान हरिओम के रूप में की थी। वायरल वीडियो में हरिओम मार खाते वक्त राहुल गांधी का नाम ले रहा था। इस दौरान पीटने वाले लोगों ने कहा, यहां सब ‘बाबा’ (योगी) वाले हैं।