दिल्ली की ऐतिहासिक हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में इस बार ‘जश्न-ए-चरागा’ (दिवाली के दिए जलाने) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आज दरगाह परिसर में दिवाली के दिए जलाने का कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। मंच का कहना है कि यह पहल “गंगा-जमुनी तहज़ीब” और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।

हालांकि, दरगाह कमेटी ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है। कमेटी का कहना है कि दरगाह एक धार्मिक स्थल है, जहां इस तरह के आयोजन परंपरागत रूप से नहीं किए जाते। दरगाह कमेटी ने निजामुद्दीन थाने में तहरीर देकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कमेटी का आरोप है कि उनके बगैर जानकारी और बिना इजाजत के इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इलाके में किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

निजामुद्दीन दरगाह में दिवाली

इस कार्यक्रम में आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार भी शामिल होने वाले हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि यह परंपरा नई नहीं है.  वे पिछले कई वर्षों से हर साल दिवाली के मौके पर दरगाह में दिए जलाकर जश्न-ए-चरागा मनाते आए हैं। मंच का दावा है कि यह पहल गंगा-जमुनी तहज़ीब और हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जाती है।

मुस्लिम राष्ट्र मंच ने कहा- दिए जरूर जलाएंगे

दरगाह कमेटी ने इसको लेकर निजामुद्दीन थाने में तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि — “ऐसे अनऑथराइज्ड प्रोग्राम से धार्मिक गतिविधियों में बाधा आ सकती है और शांति भंग होने की आशंका है।” इस बीच, शुक्रवार शाम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की एक बैठक हरियाणा भवन में हुई, जिसमें इंद्रेश कुमार ने पदाधिकारियों को आज के कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए। वहीं, दरगाह कमेटी के सदस्य अभी भी इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन से कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोग बांट रहे दिए

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का कहना है कि यह परंपरा नई नहीं है। वे पिछले कई वर्षों से हर साल दरगाह में दिए जलाकर दिवाली मनाते आए हैं। शुक्रवार शाम हरियाणा भवन में हुई बैठक में इंद्रेश कुमार ने पदाधिकारियों को आज के कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए। मंच के सदस्यों ने कहा कि दिए बांटते हुए वे लोगों में “एकता में शक्ति है” का संदेश दे रहे हैं और सभी से राष्ट्रीय एकता के लिए एकजुट होने का आग्रह कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक