Red Magic 11 Pro Series Launch: टेक की दुनिया में एक बार फिर से गेमिंग स्मार्टफोन्स ने तहलका मचा दिया है. नूबिया के सब-ब्रांड ने चीन में अपना नया रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज लॉन्च किया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस गेमिंग फोन बताया जा रहा है, जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और लिक्विड कूलिंग सिस्टम जैसी दमदार तकनीक दी गई है.

Red Magic 11 Pro सीरीज को चीन में एक खास लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया गया, जिसमें रेड मैजिक 11 प्रो और Red Magic 11 Pro+ दो मॉडल शामिल हैं. दोनों ही फोन में शानदार डिजाइन, हाई-परफॉर्मेंस हार्डवेयर और बड़ी बैटरी दी गई है, जो खासतौर पर गेमिंग और हैवी यूजर्स के लिए तैयार की गई है.

Also Read This: 42 हजार से कम में लॉन्च हुआ नया फोल्डेबल फोन: 66W फास्ट चार्जिंग, 2.14 इंच कवर स्क्रीन और 50MP कैमरा के साथ!

Red Magic 11 Pro Series
Red Magic 11 Pro Series

Red Magic 11 Pro सीरीज की कीमत (Red Magic 11 Pro Series)

कंपनी ने इस सीरीज को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, ताकि यूजर अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प चुन सके.

  • Red Magic 11 Pro (12GB + 256GB) – CNY 4,999 (लगभग ₹62,000)
  • Red Magic 11 Pro (16GB + 512GB) – CNY 5,699 (करीब ₹70,000)

ये फोन डार्क नाइट और सिल्वर वॉर गॉड कलर में मिलेंगे.

वहीं, रेड मैजिक 11 प्रो+ के कई वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं.

  • 16GB + 512GB – CNY 5,699 (करीब ₹70,000)
  • 16GB + 1TB – CNY 6,999 (करीब ₹86,000)
  • 24GB + 1TB (टॉप मॉडल) – CNY 7,699 (लगभग ₹95,000)

यह मॉडल ट्रांसपेरेंट सिल्वर विंग, ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट और डार्क नाइट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

Also Read This: 2385 करोड़ का फॉरेक्स घोटाला: ईडी ने जब्त की क्रिप्टो संपत्तियां, मास्टरमाइंड पावेल स्पेन में गिरफ्तार

डिस्प्ले और डिजाइन (Red Magic 11 Pro Series)

रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज में 6.85 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 95.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ आता है. डिस्प्ले में Star Shield Eye Protection 2.0, Magic Touch 3.0 और Wet Hand Touch जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो लंबे समय तक गेम खेलने पर भी आंखों को आराम देते हैं.

इसकी स्क्रीन में X10 Luminous Material का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 10% कम पावर कंजंप्शन होता है और डिस्प्ले की लाइफ 30% तक बढ़ जाती है. फोन में इन-डिस्प्ले 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

परफॉर्मेंस और कूलिंग सिस्टम

यह फोन नवीनतम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है. इसमें 24GB तक की रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. फोन में गेमिंग को और बेहतर बनाने के लिए Cube Game Engine 3.0 और PC गेम एमुलेटर जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

सबसे खास बात यह है कि इसमें डुअल विंड और वाटर कूलिंग सिस्टम मौजूद है, जो एयर और फ्लोरिनेटेड लिक्विड के कॉम्बिनेशन से फोन को ठंडा रखता है. इसका एक्टिव कूलिंग फैन 4.0 24,000 rpm की स्पीड से घूम सकता है, जिससे हैवी गेमिंग के दौरान भी फोन ओवरहीट नहीं होता.

Also Read This: धनतेरस पर Jio का दिवाली धमाका, 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और करोड़ों के इनाम तक का मौका!

कैमरा फीचर्स (Red Magic 11 Pro Series)

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.88 अपर्चर और OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट करता है. इसमें AI Eraser, वन-क्लिक एडिटिंग, AI Object Recognition, AI Writing Assistant, AI Circle to Search, और AI Tactical Coach जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं.

बैटरी और चार्जिंग

रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज में 8,000mAh की Bull Demon King Battery 3.0 दी गई है. यह बैटरी 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग दोनों सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन कुछ ही मिनटों में आधे से ज्यादा चार्ज हो सकता है.

इसके अलावा, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, तीन माइक्रोफोन, डुअल स्पीकर सिस्टम, 360-डिग्री एंटीना डिजाइन, और 0815X एक्सिस लिनियर मोटर जैसे फीचर्स भी हैं.

खास बात (Red Magic 11 Pro Series)

कंपनी ने बताया कि इस सीरीज के फैन को IPX8 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. यानी यह फोन पानी में भी सुरक्षित रहता है.

अगर आप एक गेमिंग प्रेमी हैं और पावरफुल परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और लंबी बैटरी वाले फोन की तलाश में हैं, तो रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज आपके लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है.

यह फोन न सिर्फ गेमिंग के लिए बल्कि मल्टीटास्किंग और एंटरटेनमेंट के लिए भी एक ऑल-राउंडर डिवाइस के रूप में बाजार में अपनी अलग पहचान बना सकता है.

Also Read This: ऑनलाइन जुए-सट्‌टे पर रोक लगाने आज SC में सुनवाई: याचिका में दावा- फैंटेसी गेम्स ने शगुन के खेल को साइबर क्राइम में बदला, देश की आधी आबादी इसमें लिप्त, बताया ‘राष्ट्रिय संकट’