Gold and Silver Price: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की चमक एक बार फिर आंखें चकाचौंध कर रही है. इस हफ्ते सोने के दामों में ऐसी उछाल आई कि निवेशकों की धड़कनें तेज हो गईं, वहीं चांदी ने भी चुपचाप 5 हजार की छलांग लगा दी.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना इस हफ्ते ₹8,059 यानी 6.63% महंगा हुआ है. 10 अक्टूबर को जहां इसकी कीमत ₹1,21,525 थी, वहीं 17 अक्टूबर तक यह ₹1,29,584 तक पहुंच गया. दूसरी ओर, चांदी की कीमत ₹4,730 बढ़कर ₹1,69,230 प्रति किलो हो गई.
Also Read This: 24GB रैम और 8,000mAh बैटरी वाला दमदार फोन लॉन्च: गेमिंग के लिए बना पावरहाउस, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

Gold and Silver Price
2025 में सोना बना ‘गोल्डन इन्वेस्टमेंट’, चांदी ने भी किया डबल रिटर्न का कमाल
अगर आपने साल की शुरुआत में सोना खरीदा होता, तो आज तकरीबन 70% का रिटर्न मिल चुका होता. 31 दिसंबर 2024 को सोना ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था, जो अब ₹1,29,584 हो गया है. यानी ₹53,422 की बढ़त.
चांदी ने तो इससे भी ज्यादा कमाल किया है. इसकी कीमत इसी अवधि में ₹86,017 से बढ़कर ₹1,69,230 हो गई, यानी लगभग ₹83,213 का उछाल (करीब 97%).
Also Read This: 42 हजार से कम में लॉन्च हुआ नया फोल्डेबल फोन: 66W फास्ट चार्जिंग, 2.14 इंच कवर स्क्रीन और 50MP कैमरा के साथ!
क्या अब ₹1.5 लाख तक जाएगा सोना? जानिए एक्सपर्ट्स की राय (Gold and Silver Price)
गोल्डमैन सैक्स की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल तक सोने का दाम 5000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जो भारतीय मुद्रा में करीब ₹1,55,000 प्रति 10 ग्राम के आसपास होगा.
पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा का मानना है कि सोना ₹1,44,000 तक जा सकता है, लेकिन इस तेजी के पीछे तीन बड़े कारण हैं:
सोने की तेजी के 3 मजबूत कारण
- त्योहारी मांग: धनतेरस, दिवाली और शादी-ब्याह के सीजन में सोना खरीदने की परंपरा मजबूत होती है. इससे भले ही कम मात्रा में खरीद हो, लेकिन भाव को समर्थन मिलता है.
- भूराजनीतिक तनाव: मिडिल ईस्ट में तनाव और अमेरिका-चीन ट्रेड अनिश्चितता ने निवेशकों को सोने की ओर मोड़ा है, जो ‘सेफ हेवन’ माना जाता है.
- सेंट्रल बैंकों की खरीदारी: वैश्विक केंद्रीय बैंक डॉलर की निर्भरता घटाने के लिए लगातार सोना जमा कर रहे हैं.
चांदी की उड़ान के 3 कारण (Gold and Silver Price)
- त्योहारों के चलते मांग में इजाफा
- रुपये की कमजोरी
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सोलर इंडस्ट्री में बढ़ता उपयोग
Also Read This: धनतेरस पर Jio का दिवाली धमाका, 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और करोड़ों के इनाम तक का मौका!
क्या अब खरीदना सही होगा? एक्सपर्ट की चेतावनी
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, “इस साल सोने में भारी उछाल पहले ही आ चुकी है. ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेश फिलहाल रिस्की हो सकता है. हालांकि लॉन्ग टर्म निवेशक अब भी इसमें बने रह सकते हैं.”
सोना खरीदते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान (Gold and Silver Price)
- सिर्फ BIS हॉलमार्क वाला गोल्ड ही लें, यह आपके सोने की शुद्धता की सरकारी गारंटी है.
- वजन और रेट क्रॉस चेक करें, खरीदारी से पहले IBJA या अन्य विश्वसनीय स्रोत से भाव जरूर जांचें.
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन निवेश के फैसले भावनाओं में बहकर नहीं, समझदारी से लें. कीमतें आसमान छू रही हैं, लेकिन बाजार में ‘हर तेजी के बाद मुनाफावसूली’ भी एक सच है.
Also Read This: ‘अगर हमारे पास सिक्के खत्म हो गए तो हमें आश्चर्य नहीं होगा’, भारत भर में बढ़ती मांग के बीच इस ज्वेलरी ब्रांड ने दी सोने की कमी की चेतावनी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें