राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल से हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के जंजाल में फंसकर 25 वर्षीय युवक आशीष उइके की निर्मम हत्या कर दी गई। श्याम नगर मल्टी इलाके में हुई इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। तीन युवकों ने मिलकर की यह हत्या, जिसमें पत्थर और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।
READ MORE: MP में भीषण सड़क हादसाः उज्जैन में देवी बगलामुखी माता के दर्शन कर लौट रहे 3 युवकों की मौत,1 घायल, कार रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर से भिड़ गई
जानकारी के मुताबिक हबीबगंज थाना इलाके में 25 वर्षीय आशीष उइके की उसके ही तीन परिचित युवकों ने चाकू और पत्थर से हमला करके हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई। मृतक आशीष का विवाद मुख्य आरोपी रजत सिंह ठाकुर, निखिल यादव और विनय यादव से हुआ था। इनमें से रजत सिंह ठाकुर की मां के साथ आशीष के अवैध संबंध थे, जो इस वारदात की वजह बनी।
पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान तीनों युवकों ने आशीष पर धारदार चाकू से कई वार किए और पत्थरों से भी पीटा। मृतक के गले पर गहरे चोट के निशान मिले हैं, जो हत्या की क्रूरता को दर्शाते हैं। घटना के बाद आशीष का शव मौके पर ही पड़ा मिला। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या की जानकारी मिलते ही आशीष के परिजन थाने पहुंचे और उन्होंने मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें मुख्य आरोपी रजत सिंह ठाकुर, निखिल यादव और विनय यादव शामिल हैं। सभी से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
READ MORE: पति की हत्या का मामलाः पत्नी और प्रेमी को जिला न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, 5-5 हजार अर्थदंड भी लगाया
इस मामले पर डीसीपी आशुतोष गुप्ता ने कहा, “प्रेम प्रसंग के चलते हुई इस हत्या की प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है। हम संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रहे हैं। घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद हो चुका है। विवेचना पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें