पूर्णिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच जदयू को एक बड़ा सहारा मिल गया है। राज्यसभा के पूर्व सांसद और जाने-माने उद्योगपति साबिर अली ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सदस्यता ग्रहण की। पूर्णिया में मंत्री लेसी सिंह के आवास पर आयोजित समारोह में उन्होंने पार्टी की पुनः सदस्यता ली। इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने उन्हें जदयू का पट्टा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि यह साबिर अली की घर वापसी है उनके आने से पार्टी को सीमांचल में नई ऊर्जा मिलेगी।
पहले भी नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं साबिर अली
साबिर अली पहले भी जदयू में सक्रिय रह चुके हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व से प्रभावित होकर ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। वर्ष 2008 से 2014 तक वह जदयू के राज्यसभा सांसद रहे। बाद में कुछ कारणों से उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में शामिल हो गए थे। अब एक बार फिर उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए जदयू में वापसी की है। मीडिया से बात करते हुए साबिर अली ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा विकास की राजनीति की है। वह जो भी जिम्मेदारी देंगे मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगा।
अमौर सीट से लड़ने की चर्चा तेज
साबिर अली की जदयू में वापसी के साथ ही यह चर्चा तेज हो गई है कि उन्हें अमौर विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि, पार्टी ने पहले से ही सबा जफर को अमौर से टिकट दे रखा है और वे नामांकन की तैयारी में हैं। बावजूद इसके सीमांचल की राजनीति में साबिर अली के चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। सूत्रों का कहना है कि 20 अक्टूबर को साबिर अली नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो अमौर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।
राजनीति और व्यवसाय दोनों में सक्रिय हैं साबिर अली
साबिर अली का संबंध पूर्वी चंपारण जिले से है और वे राजनीति के साथ-साथ एक सफल व्यवसायी भी हैं। लंबे समय से सामाजिक कार्यों में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है। जदयू में उनके लौटने से सीमांचल क्षेत्र में पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें