अमृतसर. शुक्रवार को अमृतसर जिले के वडाला भिट्टेवाड़ गांव में पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और अमृतसर देहात पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में गैंगस्टर जसबीर सिंह उर्फ लल्ला का एनकाउंटर किया। इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में वह जख्मी हो गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जसबीर सिंह वडाला भिट्टेवाड़ गांव में एक घर में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एजीटीएफ और अमृतसर देहात पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस घर में दाखिल हुई, जसबीर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें जसबीर को गोली लगी और वह जख्मी हो गया। इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गैंगस्टर से हथियार बरामद
पुलिस ने जसबीर के पास से एक .30 बोर का पिस्तौल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए। जांच में पता चला कि इन हथियारों का इस्तेमाल आने वाले दिनों में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए किया जाना था। जसबीर सिंह विदेशों में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट और बंबीहा गैंग का सक्रिय सदस्य है।
कई गंभीर मामलों में था वांछित
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जसबीर को विदेशों में बैठे हैंडलरों से निर्देश मिल रहे थे। उसे विरोधी गैंग के सदस्यों को निशाना बनाने का आदेश दिया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जसबीर कई गंभीर मामलों में वांछित था, जिनमें हत्या, पुलिस कर्मियों पर हमला और गैंगवार की साजिश शामिल है।

बंबीहा गैंग के लिए काम करता था लल्ला
एजीटीएफ अधिकारियों ने बताया कि जसबीर लंबे समय से बंबीहा गैंग और हैप्पी जट्ट गैंग के लिए काम कर रहा था। उसने पंजाब में गैंग के नेटवर्क को बनाए रखने और विरोधी गैंगों पर हमले की साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी।
गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में कदम
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “पंजाब पुलिस और एजीटीएफ का यह संयुक्त ऑपरेशन प्रदेश में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक और ठोस कदम है। जसबीर सिंह उर्फ लल्ला न केवल बंबीहा गैंग का सक्रिय सदस्य था, बल्कि विदेशों में बैठे अपराधियों के इशारे पर भी काम कर रहा था।”
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद