प्रमोद कुमार कैमूर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के बीच भभुआ में शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रत्याशी धीरज सिंह उर्फ भान सिंह अपने चुनावी प्रतीक हाथी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। हाथी पर सवार उम्मीदवार को देखकर इलाके में उत्सुकता का माहौल बन गया। समर्थकों की भारी भीड़ के बीच उन्होंने भव्य अंदाज में नामांकन किया।
हूटर बजाने वाले मंत्री हैं
नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए धीरज सिंह ने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जमा खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा मंत्री जी सिर्फ हूटर बजाने वाले नेता हैं जो सिर्फ गाड़ियों के काफिले के साथ आते-जाते हैं। जनता के बीच जाकर विकास की बात नहीं करते सिर्फ झूठे वादे करते हैं। बीएसपी प्रत्याशी ने आगे कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि विकास के मुद्दों पर है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार जनता उन्हें आशीर्वाद देगी ताकि वे उस विकास कार्य को आगे बढ़ा सकें जो अब तक अधूरा रह गया है।
विकास बनाम दिखावा की लड़ाई
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे धीरज सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाकों के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा जहां मंत्री जी हूटर बजाकर निकल जाते हैं वहां की जनता अब भी सड़कों बिजली और रोजगार के इंतजार में है। इस बार जनता यह फर्क समझेगी कि हूटर बजाने और विकास करने में कितना अंतर होता है।
हाथी पर नामांकन बना चर्चा का विषय
बीएसपी के चुनाव चिह्न हाथी पर सवार होकर नामांकन करने का यह अनोखा अंदाज पूरे भभुआ और चैनपुर इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। समर्थक इसे बहुजन समाज की ताकत और एकजुटता का प्रतीक बता रहे हैं। धीरज सिंह ने कहा कि वे जनता के मुद्दों पर ईमानदारी से काम करने आए हैं और अगर जनता ने मौका दिया तो चैनपुर को एक नया विकास मॉडल देंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें