हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सामाजिक सरोकारों से जुड़ा कार्य निरंतर जारी है। इसी कड़ी में धनरेतस पर 14 चौक 56 ग्रुप द्वारा इस वर्ष भी आदिवासी बाहुल्य ग्राम कडियाकुंड और मंडाझोल में गरीब एवं जरूरतमंद आदिवासी परिवारों को नए कपड़े, मिठाइयां और पटाखे वितरित किए गए।
बुजुर्गों को वस्त्र वितरित किए
कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के प्रमुख सदस्य आशीष दीक्षित, प्रकाश परिहार, अजय भाटिया, गजेन्द्र अग्रवाल और मनीष पुरोहित सुनिल सोनवाने पंकज जोशी सहित अन्य साथियों ने धनतेरस पर्व के अवसर पर आदिवासी भवन क्षेत्र में पहुंचकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को वस्त्र वितरित किए।
बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान बिखरी
कपड़े और मिठाइयां पाकर बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ष इस समूह द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के बीच पहुंचकर जो मानवीय संवेदना दिखाई जाती है, वह प्रेरणादायी है। 14 चौक 56 ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य त्योहार की खुशियां उन तक पहुंचाना है, जो अभाव के कारण इसे ठीक से मना नहीं पाते। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और मानवीय कार्य जारी रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें