Rajasthan News: अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने एक दिलचस्प कदम उठाते हुए अपने प्रमुख उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करवाया है। शनिवार दोपहर उन्होंने अंता विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यदि किसी कारणवश प्रमोद जैन भाया का नामांकन निरस्त होता है या वे नाम वापस लेते हैं, तो पार्टी की ओर से उर्मिला जैन को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
शनिवार को ही भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन ने भी अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस मौके पर उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह, जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। अब तस्वीर साफ है अंता विधानसभा का मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया और भाजपा के मोरपाल सुमन के बीच सीधे टकराव वाला रहेगा।
बारां ज़िले की अंता सीट पर लगभग 2.25 लाख मतदाता हैं। इनमें माली समाज के करीब 40 हजार, अनुसूचित जाति के 35 हजार और मीणा समुदाय के 30 हजार वोट निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा ब्राह्मण, बनिया, धाकड़ और राजपूत मतदाता भी अहम हैं।
इस क्षेत्र में माली समाज बहुल है, लेकिन अकेले उनके वोट जीत तय नहीं कर पाते। आमतौर पर माली और मीणा मतदाता जिस दिशा में एकजुट होते हैं, वहीं बाज़ी पलट जाती है। भाजपा को पारंपरिक रूप से माली और शहरी मतदाताओं का समर्थन मिलता रहा है, जबकि कांग्रेस का झुकाव मीणा और एससी समुदाय की ओर रहा है।
पूर्व विधायक प्रमोद जैन भाया एक बार फिर मैदान में हैं और इस बार जातीय खींचतान ही मुकाबले की असली दिशा तय करेगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों अपने-अपने सामाजिक समीकरण साधने में जुटी हैं और यही इस उपचुनाव का सबसे बड़ा फैक्टर बन गया है।
पढ़ें ये खबरें
- दिवाली पर AQI लेवल में उछाल: राजधानी में 200 के पार वायु गुणवत्ता, फागिंग मशीन से किया जा रहा पानी का छिड़काव
- NDA में कौन होगा डिप्टी सीएम, चिराग पासवान ने बताई कई बात, जानें इस बार बिहार में किसकी बनेगी सरकार
- जेएनयू में छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का मामला, 6 स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज
- BREAKING: दिवाली पर टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ, 236 जुआरियों से दो लाख रुपए पुलिस ने किए बरामद…
- नामांकन करने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सासाराम उम्मीदवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पार्टी में मची खलबली, जानें क्यों की गई कार्रवाई