Delhi Murder: दिल्ली में डबल मर्डर (Delhi double murder) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पूर्व लिव-इन पार्टनर ने गर्भवती महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या से गुस्साए पति ने हमलावर को भी मार डाला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान आकाश की पत्नी और दो बच्चों की मां शालिनी (22) व नबी करीम थाने के बदमाश आशु उर्फ शैलेंद्र (34) के रूप में हुई है। मामला दिल्ली के नबी करीम इलाके की है।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने एक बयान में कहा कि अपनी पत्नी को बचाते हुए 23 वर्षीय आकाश को चाकू के कई वार लगे। वह गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज यहां एक अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल यह घटना शनिवार रात करीब 10.15 बजे हुई। आकाश और शालिनी कुतुब रोड पर उसकी मां शीला से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान आशु नाम का युवक अचानक वहां पहुंच गया। आशु शालिनी का पूर्व लिव-इन पार्टनर रह चुका था। दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही आशु ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि आकाश पहले वार से बच निकला। हालांकि इसके बाद उसने ई-रिक्शा में बैठी शालिनी की ओर मुड़कर उस पर कई बार चाकू से वार कर दिया।
डीसीपी ने कहा कि आकाश उसे बचाने दौड़ा, लेकिन उसे भी चाकू मार दिया। हालांकि वह आशु पर काबू पाने में कामयाब रहा। उसका चाकू छीन लिया और हाथापाई के दौरान उसे चाकू लग गई। वारदात में महिला शालिनी और आशु की मौत हो गई है। वहीं महिला का पति हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक