लखनऊ. उत्तर प्रदेश में धनतेरस पर बाजार चमक उठे. धनतेरस के अवसर पर प्रेदश में बंपर कारोबार हुआ है. बताया जा रहा है कि 3300 करोड़ का कारोबार शनिवार को केवल लखनऊ में हुआ है. लोगों ने जमकर खरीदारी की है. सर्राफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट गुलजार हो गए हैं. बर्तन और मिठाई बाजार में भी लोगों की भीड़ जुटी. लखनऊ के अमीनाबाद, चौक, आलमबाग में जबरदस्त व्यापार हुआ है. भूतनाथ और महानगर में धनतेरस पर अच्छा कारोबार हुआ.

धनतेरस पर सोने के दाम 4000 और चांदी के 19,500 रुपये घटे. दामों में गिरावट से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले रही. आज भी बाजार में रौनक बने रहने की उम्मीद है. हैरान की बात ये है कि सोने चांदी के बढ़ते भाव के बीच इनकी खरीदी में कोई कमी नहीं आई. साथ ही गाड़ियों की भी रिकॉर्ड बिक्री हुई. अनुमान के मुताबिक यूपी में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 24 हजार करोड़ की बिक्री हुई है. पिछले साल ये आंकड़ा करीब 10 हजार करोड़ के आसपास था.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Deepotsav 2025 : आज जगमगाएगी रामलला की नगरी, होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जानकारी के मुताबिक ज्वैलर्स ने करीब 8000 करोड़ का सोना-चांदी बेचा है. 6500 करोड़ का सोना, 1500 करोड़ का चांदी की बिक्री हुई है. वहीं 4000 करोड़ के इलेक्ट्रानिक उत्पाद की खरीदारी हुई है. लगभग 25,000 दोपहिया, 3000 चार पहिया वाहन बिके हैं. अनुमानित 1100 करोड़ से ज्यादा की ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री हुई है. वहीं रेडीमेड बाजारों में करीब 2200 करोड़ की बिक्री दर्ज हुई. सुबह से देर रात तक प्रमुख शहरों की बाजारों में ग्राहों की भीड़ जमी रही. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा के बाजारों में ये स्थिति देखने को मिली. आगरा, गोरखपुर में बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी.