PVC Aadhaar Card Online: टेक्नोलॉजी डेस्क. अब आप अपना PVC Aadhaar Card घर बैठे ही मंगवा सकते हैं. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने लोगों की सुविधा के लिए ये खास सुविधा शुरू की है. यह नया PVC आधार कार्ड पारंपरिक पेपर कार्ड से कहीं ज्यादा मजबूत, टिकाऊ और स्टाइलिश है. साथ ही, इसे वॉलेट में रखना भी आसान है क्योंकि इसका आकार ATM कार्ड जैसा होता है.
Also Read This: 24GB रैम और 8,000mAh बैटरी वाला दमदार फोन लॉन्च: गेमिंग के लिए बना पावरहाउस, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

PVC Aadhaar Card Online
क्या है PVC Aadhaar Card?
UIDAI का PVC कार्ड असल में सिंथेटिक प्लास्टिक से बना होता है, जो पानी, धूल या फोल्ड होने से खराब नहीं होता.
इसका साइज 86mm x 54mm है, यानी बिल्कुल आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड जितना.
इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़े गए हैं:
- होलोग्राम
- माइक्रोटेक्स्ट
- घोस्ट इमेज
- सिक्योर QR कोड
- गिलोश पैटर्न
इन फीचर्स की मदद से आपकी पहचान को किसी भी समय तुरंत वेरिफाई किया जा सकता है.
Also Read This: 42 हजार से कम में लॉन्च हुआ नया फोल्डेबल फोन: 66W फास्ट चार्जिंग, 2.14 इंच कवर स्क्रीन और 50MP कैमरा के साथ!
क्यों जरूरी है PVC आधार कार्ड?
12 अंकों वाला आधार नंबर आज लगभग हर सरकारी और निजी प्रक्रिया में जरूरी है:
जैसे बैंक खाता खोलना, सिम कार्ड वेरिफिकेशन, पेंशन, पासपोर्ट या सरकारी सब्सिडी प्राप्त करना.
UIDAI की सलाह है कि हर 10 साल में आधार डिटेल्स अपडेट करवाएं, ताकि सभी जानकारी सही बनी रहे.
नया PVC कार्ड पुरानी पेपर या लैमिनेटेड कॉपी की तुलना में ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित है.
यह कार्ड फेडिंग, टूटने या खराब होने की समस्या से पूरी तरह मुक्त है.
PVC Aadhaar Card के फायदे
- मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला कार्ड
- आसानी से वॉलेट में रखा जा सकता है
- वॉटरप्रूफ और डैमेज-रेसिस्टेंट
- एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स से युक्त
- सरकारी और निजी संस्थानों में समान रूप से मान्य
Also Read This: 2385 करोड़ का फॉरेक्स घोटाला: ईडी ने जब्त की क्रिप्टो संपत्तियां, मास्टरमाइंड पावेल स्पेन में गिरफ्तार
घर बैठे ऐसे मंगवाएं PVC Aadhaar Card (Step-by-Step)
- UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं uidai.gov.in
- “My Aadhaar” सेक्शन में जाएं और “Order Aadhaar PVC Card” पर क्लिक करें.
- अपना 12 अंकों का Aadhaar Number (UID) या 28 अंकों का Enrolment ID (EID) दर्ज करें.
- नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरें और “Send OTP” पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरिफाई करें.
- अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो “Non-Registered/Alternate Mobile” ऑप्शन चुनें.
- अब अपनी Aadhaar डिटेल्स ध्यान से चेक करें.
- “Make Payment” पर क्लिक करें और UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से ₹50 (GST व स्पीड पोस्ट चार्ज सहित) का पेमेंट करें.
- पेमेंट के बाद आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा, जिससे आप अपने कार्ड का डिलीवरी स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.
कितने दिन में मिलेगा कार्ड?
UIDAI कार्ड को स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर भेजता है. आमतौर पर आवेदन के 10 से 15 कार्यदिवसों के भीतर कार्ड डिलीवर हो जाता है.
ध्यान देने योग्य बातें
- PVC आधार कार्ड मंगवाने के लिए किसी ब्रोकर या एजेंट की जरूरत नहीं है.
- इसे सीधे UIDAI की वेबसाइट से ही ऑर्डर करें.
- यह कार्ड देश के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट से मंगवाया जा सकता है.
Also Read This: धनतेरस पर Jio का दिवाली धमाका, 2% एक्स्ट्रा गोल्ड और करोड़ों के इनाम तक का मौका!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें