फतेहपुर. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी परास्नातक महाविद्यालय परिसर में लगी पटाखा मंडी में आग लग गई. घटना रविवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इस आगजनी में 65 पटाखा दुकानें राख हो गई. वहीं धमाकों से पूरा इलाका सहम गया.
जानकारी के मुताबिक मैदान में 65 पटाखों की दुकानें लगी थीं. दोपहर में लोग यहां खरीदी करने आए थे. तभी अचानक एक दुकान में आग लग गई. जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं मौके पर मची भगदड़ कुछ लोग चोटिल भी हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : धनतेरस पर चमक उठे बाजार, केवल राजधानी में 3300 करोड़ का हुआ कारोबार, सोना-चांदी, गाड़ी, मिठाई की हुई बंपर खरीदी
मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक दमकल की गाड़ी के खराब हो जाने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हो गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें