ऑनलाइन प्यार की दुनिया में भरोसे की ठगी का खेल एक बार फिर सामने आया है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी का रहने वाला वैभव नारकर नाम का ठग पुलिस की वर्दी पहनकर मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर महिलाओं को ठगने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. हैरानी की बात यह है कि यह वही आरोपी है, जिसे पहले भी धोखाधड़ी के मामले में जेल हो चुकी है. मगर जेल से बाहर आते ही उसने फिर से ठगी का धंधा शुरू कर दिया.
पुलिस की वर्दी में ‘फर्जी अफसर’
पुलिस के मुताबिक, नारकर ने खुद को पुलिस सब-इंस्पेक्टर बताकर सोशल मीडिया और शादी की वेबसाइटों पर फर्जी प्रोफाइल बनाए. वर्दी में अपनी तस्वीरें लगाकर वह लड़कियों को भरोसे में लेता और उन्हें शादी का झांसा देता. इसी बहाने वह चेंबूर की 33 वर्षीय महिला के संपर्क में आया, प्यार, वादे और “कोर्ट मैरिज” का सपना दिखाकर उसका यौन शोषण किया और फिर उससे एक स्कूटर, ढाई लाख के गहने और तीस हजार रुपये नकद ऐंठ लिए.
पहले भी बना चुका था शिकार
यह पहला मामला नहीं है. सोलापुर की एक महिला भी उसकी ठगी का शिकार हो चुकी है. आरोपी ने उसे शादी की वेबसाइट के ज़रिए ,प्यार का जाल बिछाकर 63,000 रुपये की ठगी की थी. बहाना बनाया ‘रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया, पैसों की ज़रूरत है.’ पैसे मिलते ही गायब. बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है.
सरकारी नौकरी के नाम पर 100 से ज्यादा युवकों से ठगी
की और भी करतुते सामने आई है. उसने खुद को मंत्रालय में किसी वरिष्ठ अधिकारी का असिस्टेंट बताकर 100 से ज्यादा बेरोजगार युवकों को पुलिस या सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने वर्दी तक सिलवा ली ताकि भरोसा और गहरा हो सके. कई युवाओं ने शर्म या डर के कारण शिकायत दर्ज ही नहीं कराई.
बार-बार ठगी करने वाला ‘सीरियल फ्रॉड’
रत्नागिरी पुलिस ने उसे पहले भी धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया था. लेकिन जमानत पर छूटते ही उसने फिर वही चाल चली. पुलिस अब उसे ‘हैबिचुअल ऑफेंडर’ यानी बार-बार धोखा देने वाला अपराधी बता रही है. उसका तरीका साफ है लोगों की भावनाओं का फायदा उठाना, विश्वास हासिल करना और फिर सब कुछ छीन लेना.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक