जनता द्वारा नकारे जाने के बावजूद नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हार मानने को तैयार नही हैं. उन्होंने नेपाल की मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार 2026 में होने वाले आम चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. ओली ने सत्ता से हटने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सीपीएन-यूएमएल (CPN-UML) अब भंग हुई संसद की बहाली की मांग करेगी.

ओली को Gen Z आंदोलन सितंबर में इस्तीफा देना पड़ा था. ये प्रदर्शन भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ थे. युवाओं ने ओली और गृह मंत्री रमेश लेखक को जिम्मेदार ठहराया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. 12 सितंबर को पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग कर दी और 5 मार्च 2026 को चुनाव कराने की घोषणा की.

गिरफ्तारी का डर और सुरक्षा में कटौती

ओली ने दावा किया कि सरकार उन्हें किसी भी तरह से गिरफ्तार करना चाहती है, जबकि उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी है, जबकि उन्हें जान का खतरा है. उन्होंने यह भी बताया कि जब प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री निवास बालुवाटार पर हमला किया था, तो उन्हें नेपाल आर्मी ने बचाया. इसके बाद कुछ दिन उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया था.

विदेशियों की घुसपैठ का आरोप

ओली ने कहा कि Gen Z आंदोलन में हुई हिंसा और तोड़फोड़ किसी बाहरी ताकत की साजिश हो सकती है. उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन में शामिल कुछ लोग बाहरी थे, लेकिन यह नहीं बताया कि वे कौन थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मीडिया अब दबाव में है, और हिंसा की घटनाओं को ठीक से नहीं दिखाया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट और भ्रष्टाचार विरोधी आयोग जैसी इमारतों में आगजनी और तोड़फोड़ हुई, लेकिन मीडिया ने उसे छिपाया.

Nepo-kids आंदोलन की आलोचना

ओली ने Gen Z युवाओं के नेपो-किड्स अभियान की आलोचना की. यह अभियान नेताओं के बच्चों की ऐशोआराम भरी जिंदगी के खिलाफ था, जिसे भ्रष्टाचार के पैसे से जोड़ा गया. ओली ने कहा कि यह आंदोलन लोगों में डर फैलाने के लिए था और वे इसका समर्थन नहीं कर सकते.

अभी पार्टी और देश को मेरी जरूरत है

ओली ने साफ किया कि वे अभी भी पार्टी अध्यक्ष हैं और दूसरे नेताओं की तरह उन्होंने पद नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा, अगर जनता वोट देगी तो मैं फिर सत्ता में आ सकता हूं. देश और पार्टी को अभी मेरी जरूरत है. ओली हाल ही में भक्तपुर के गुंडु इलाके में छिपकर रह रहे थे और अब पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में शामिल होकर सार्वजनिक रूप से सामने आए हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m