पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अब राजनीति में कदम रखने का एलान कर दिया है। उन्होंने काराकाट विधानसभा सीट (संख्या 213) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ज्योति सिंह ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए साझा की है और आज वे नामांकन भी दाखिल करेंगी।
अपनी पोस्ट में ज्योति सिंह ने काराकाट की जनता को संबोधित करते हुए लिखा
नमस्ते काराकाट की देवतुल्य जनता। आप सभी के अपार प्यार और समर्थन से मैं करकट 213 से अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। यह कदम जनता की उम्मीदों और विश्वास की आवाज है। आपका सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। आइए, मिलकर एक नया परिवर्तन लाएं। आपकी अपनी ज्योति सिंह। जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली वैसे ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोगों ने उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं, वहीं कई यूजर्स ने इस फैसले को लेकर सवाल भी उठाए। एक यूजर ने लिखा जो अपने पति की नहीं हुई वह जनता की क्या होगी? वहीं शिवम नामक यूजर ने टिप्पणी की सारा ड्रामा चुनाव लड़ने के लिए किया गया था।
निजी विवादों से राजनीति तक
पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे निजी विवादों ने पिछले कुछ महीनों में मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसी विवाद के बीच ज्योति सिंह ने जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) से भी मुलाकात की थी। यह मुलाकात जन सुराज के कार्यालय में बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक चली थी।
मुलाकात के बाद ज्योति सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि
मैं यहां चुनाव लड़ने या टिकट मांगने नहीं आई थी। मेरा मकसद सिर्फ यह बताना था कि मेरे साथ जो अन्याय हुआ है, वह किसी और महिला के साथ न हो। उनका यह बयान उस समय भी चर्चा में रहा था क्योंकि लोगों ने इसे राजनीति में उनकी संभावित एंट्री के रूप में देखा था। अब जब उन्होंने स्वतंत्र रूप से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है तो राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनना चाहती हैं
ज्योति सिंह ने अपने चुनावी घोषणा पत्र जैसे बयान में यह भी कहा कि वह उन सभी महिलाओं की आवाज बनना चाहती हैं जिन्हें समाज और रिश्तों में अन्याय सहना पड़ता है। उनका कहना है कि वह राजनीति में आकर सकारात्मक बदलाव और नारी सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहती हैं। उनकी छवि अब एक ऐसी महिला के रूप में उभर रही है जो निजी संघर्षों से निकलकर समाज में एक नई भूमिका निभाने को तैयार है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें