पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के भीतर खींचतान अब खुलकर सामने आ रही है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रितु जायसवाल ने रविवार को ऐलान किया कि वे परिहार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

टिकट बंटवारे से नाराज रितु जायसवाल का बड़ा फैसला

सूत्रों के मुताबिक रितु जायसवाल को परिहार से टिकट न देकर बेलसंड से प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने पार्टी नेतृत्व से असहमति जताई और जनता के नाम खुला संदेश जारी किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे परिहार से टिकट न देकर बेलसंड भेजा जा सकता है, परिहार की जनता के असंख्य फोन और संदेश आने लगे कि मैं परिहार नहीं छोड़ूं। रितु ने कहा कि जनता के आग्रह और अपने आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

पूर्व विधायक रामचंद्र पूर्वे और भाजपा विधायक पर साधा निशाना

रितु जायसवाल ने अपने बयान में पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे और मौजूदा भाजपा विधायक गायत्री देवी दोनों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि परिहार की बदहाली के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा विधायक हैं उतनी ही जिम्मेदारी पूर्व विधायक रामचंद्र पूर्वे की भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वे ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अपनी बहू को परिहार से टिकट दिलवाया है।

परिहार को छोड़ना आत्मा स्वीकार नहीं करेगी

रितु जायसवाल ने दो टूक कहा कि वे परिहार की जनता से जुड़ी हैं और किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना उनके सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा परिहार की मिट्टी और यहां के लोगों से मेरा गहरा रिश्ता है। इसे छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं। रितु ने स्पष्ट किया कि अगर पार्टी अपने फैसले पर अड़ी रही तो वे सोमवार सुबह परिहार से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी।

महागठबंधन में बढ़ी सिरदर्दी

राजद महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष का यह कदम न सिर्फ पार्टी के लिए झटका है बल्कि महागठबंधन के भीतर असंतोष का संकेत भी है। हालांकि अभी तक RJD ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी नहीं की है मगर सिंबल बांटे जाने का सिलसिला जारी है। रितु जायसवाल की यह बगावत अब महागठबंधन के भीतर नई सियासी हलचल पैदा कर चुकी है।