लखनऊ. प्रदेश के मुखिया सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हए सभी के जीवन में उत्साह और उमंग का दीप जलने की कामना की है. सीएम योगी ने पोस्ट कर कहा, सत्य, सनातन, सदाचार और सकारात्मकता की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

इसे भी पढ़ें- उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे… दीपोत्सव पर CM योगी का बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात

आगे सीएम योगी ने कहा, दीपोत्सव केवल दीप जलाने का अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मा में आशा का आलोक, समाज में समरसता का स्पंदन और राष्ट्र में नवजागरण का संकल्प है.

इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः नशे में धुत्त युवक ने कार से 6 लोगों को मारी ठोकर, कइयों को काफी दूर घसीटा, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह

सीएम योगी ने ये भी कहा कि प्रभु श्री राम और माता जानकी की कृपा से घरों के साथ हृदय भी आलोकित हों, सभी के जीवन में विश्वास, उत्साह और उमंग का दीप प्रज्वलित हो, यही प्रार्थना है। जय जय सियाराम!