मुंबई. डीटीएच (DTH) सर्विस प्रोवाइडर टाटा स्काई (TATA SKY) ने भारतीय बाजार में अपनी कीमतों में बड़ी कटौती की है. टाटा स्काई ने एसडी और एचडी सेट-टॉप बॉक्स में क्रमश: 300 रुपए और 200 रुपए कर दिए हैं. कंपनी ने एसडी सेट-टॉप बॉक्स अब 1,099 रुपए की शुरुआती कीमत में देने की पेशकश की है जबकि एचडी सेट-टॉप बॉक्स की शुरुआती कीमत 1,299 रुपए रखी गई है. सेट-टॉप बॉक्स की नई कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं.

उल्लेखनीय है कि एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत पहले 1,399 रुपए थी और 300 रुपए की कटौती की बाद इसकी मौजूदा कीमत महज 1,099 रुपए हैं. इसी तरह एचडी सेट-टॉप की कीमत पहले 1,499 रुपए थी जबकि दो रुपए की कटौती की बाद ग्राहक महज 1,299 रुपए की शुरुआती कीमत पर इसका आनंद उठा सकते हैं.

इससे पहले भी अगस्त में टाटा स्काई ने भारतीय बाजार में अपने सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 300 रुपए की कटौती की थी. तब 1,800 रुपए की जगह 1,499 में रुपए टाटा स्काई का एचडी सेट-टॉप बॉक्स बाजार में उपलब्ध था. भारतीय बाजार में ही टाटा स्काई का एसडी सेट-टॉप बॉक्स में 1,399 रुपए में उपलब्ध था.