दिवाली की पूर्व संध्या पर दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। शनिवार रात 10 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। राजधानी के कई अन्य इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ स्तर पर पहुंच गई है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण के तहत सभी आवश्यक प्रतिबंध और नियंत्रण उपाय तुरंत लागू करने का आदेश दिया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रात 10 बजे तक दिल्ली का औसत AQI बढ़कर 306 अंक पर पहुंच गया, जो ‘रेड जोन’ और ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के 38 में से 24 निगरानी स्टेशन ऐसे हैं जहां AQI 300 के पार रिकॉर्ड किया गया। पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, 301 से 400 के बीच का AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि 400 से ऊपर ‘गंभीर’ श्रेणी मानी जाती है। आम बोलचाल में इस स्तर की हवा को ‘जहरीली’ कहा जाता है।
तेजी से बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण को लागू करने का आदेश दिया है। आयोग ने सभी संबंधित एजेंसियों को तुरंत प्रभाव से उपायों को लागू करने और सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार सुबह दिल्ली में घना धुंध छाया रह सकता है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। विभाग का कहना है कि दिवाली के अगले दिन मंगलवार और बुधवार को वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है, और इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेताया है कि इस स्तर की हवा बच्चों, बुजुर्गों और सांस या हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि लोग दिवाली के दिन और अगले कुछ दिनों तक सुबह की सैर, दौड़ या खुली हवा में गतिविधियों से परहेज करें, बाहर निकलते समय एन-95 मास्क पहनें और घरों में एयर प्यूरिफायर का उपयोग करें।
ज्ञात हो कि GRAP का पहला चरण 14 अक्टूबर को तब लागू किया गया था, जब दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर गया था। अब आयोग ने सभी एजेंसियों को प्रदूषण को काबू करने के उपायों को और तेज करने को कहा है। साथ ही, नागरिकों से GRAP के पहले और दूसरे चरण के नियमों और निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
इन लोगों के लिए बेहद खतरनाक है हवा
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह वायु गुणवत्ता की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा, और यदि हालात बिगड़ते हैं तो AQI के स्तर के आधार पर आगे के चरणों के तहत और सख्त कदम उठाए जाएंगे। हालांकि, स्वास्थ्य, ट्रैफिक और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए जेनरेटर के उपयोग पर छूट दी गई है। सभी एजेंसियों को प्रदूषण नियंत्रण उपायों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक