कुंदन कुमार, पटना। राजद ने आज सोमवार (20 अक्टूबर) अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। राजद द्वारा सूची जारी करने पर बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का बयान सामने आया है। उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, उन लोगों ने जो द्वेष उत्पन्न किया है उससे साफ जाहिर है कि वहां (महागठबंधन में) स्वार्थ के लिए टकराव है, वह गठबंधन स्वार्थ के लिए बना है।
‘महागठबंधन को बिहार के विकास से मतलब नहीं’
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि, राजद और कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है और परिवार के बाहर सोचती नहीं है, जहां स्वार्थ की राजनीति होगी, वहां विकास पीछे छूटता है। बिहार के विकास और वैभव से उन्हें मतलब नहीं है। जनता को प्रधानमंत्री मोदी के विकास में विश्वास है और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने विकास की धारा को घर-घर तक पहुंचाया है। भारी मतों से NDA की सरकार बनेगी।
महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू- प्रेम कुमार
वही, बिहार सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राजद द्वारा 143 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने पर कहा कि, बिहार में महागठबंधन सीटों की शेयरिंग में विफल हो चुका है। NDA आगे बढ़ रहा है, क्योंकि हमारे गठबंन का समन्वय अच्छा है।जनता और मतदाता समझ चुके हैं कि इन्हें (महागठबंधन) बिहार की कोई चिंता नहीं है। वे केवल सत्ता के लिए साथ आए हैं और वे जिस तरह का खेल-खेल रहे हैं, उससे सभी का चेहरा उजागर हो गया है।
उन्होंने कहा कि, बिहार में महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आते-आते वे ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे, उनका केवल एक ही मंतव्य है कि सत्ता पर कब्जा करना।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें