Rajasthan News: राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर के बीच निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एक विवादित बयान ने माहौल को और गर्मा दिया है।
नरेश मीणा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल को ललकारते हुए कहा, “अगर बेनीवाल मर्द हैं, तो मेरे चुनाव प्रचार में आएं, वरना मैं समझूंगा कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से सेटिंग कर ली है।” इस बयान ने दोनों नेताओं के समर्थकों को आमने-सामने ला खड़ा किया है और सोशल मीडिया पर #NareshMeenaVsHanuBeniwal जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे है।

‘मर्द हैं तो आओ, वरना सेटिंग समझूंगा’
मीडिया से बातचीत में नरेश मीणा ने हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अगर बेनीवाल मर्द हैं, तो मेरे प्रचार में शामिल हों। अगर नहीं आए, तो मैं मानूंगा कि उनकी ओम बिरला के साथ सेटिंग हो गई है।” यह बयान नरेश मीणा की ओर से बेनीवाल का समर्थन हासिल करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, लेकिन इसकी तीखी भाषा ने विवाद खड़ा कर दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान मीणा के लिए उल्टा पड़ सकता है, क्योंकि यह बेनीवाल के समर्थकों को भड़का सकता हैं।
देवली-उनियारा में अनुपस्थिति पर नाराजगी
नरेश मीणा ने बेनीवाल पर पुराने आरोप भी दोहराए। उन्होंने कहा, “देवली-उनियारा उपचुनाव में बेनीवाल ने मेरा समर्थन नहीं किया, जबकि उनकी पत्नी खींवसर सीट पर चुनाव लड़ रही थीं। इस बार उन्हें मेरा साथ देना चाहिए।” हाल ही में जयपुर के शहीद स्मारक पर पीपलोदी स्कूल हादसे के मुआवजे के लिए मीणा के अनशन में भी बेनीवाल शामिल नहीं हुए थे, जिस पर मीणा ने नाराजगी जताई थी। हालांकि, बाद में मीणा की तबीयत बिगड़ने पर बेनीवाल अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे थे।
चुनावी माहौल में तनाव
नरेश मीणा का यह बयान अंता उपचुनाव में तनाव को और बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि मीणा का यह बयान RLP के समर्थन को सुनिश्चित करने की कोशिश हो सकता है, लेकिन इसकी आक्रामक शैली ने विवाद को जन्म दे दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी : युवक की हत्या कर जलाया शव, महीनेभर बाद दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए वारदात की वजह…
- सरकार के इशारे पर…चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल, कह दी बड़ी बात
- कुबेरेश्वर धाम में भिखारियों से SCAM: असली नोट लेकर नकली थमा गया जालसाज, लगाया इतने हजार का चूना
- ED की बड़ी कार्रवाई: बिहार के पूर्व DIG की 1.5 करोड़ की संपत्ति जब्त, परिवार और रिश्तेदारों के खातों में जमा किया था काला धन
- तीन साल पहले लूट-हत्या मामले में कोर्ट का फैसला : दो आरोपियों को आजीवन कारावास, एक को पांच साल की सजा


