Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले के अखेपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। बनिया का बाग इलाके में पिता की पुरानी संपत्ति को लेकर दो भाइयों के परिवारों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि लाठी, डंडों और वाइपर से हमले की नौबत आ गई। इस घटना में करीब छह लोग घायल हो गए, जिन्हें अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो रात करीब 9:30 बजे की घटना को दर्शाता हैं।

20 साल पुराना संपत्ति विवाद बना कारण
जानकारी के अनुसार, विवाद पिता नानक राम सैनी के पुराने मकान को लेकर हुआ, जो करीब 20 साल तक अदालत में चला था। पीड़ित मदन लाल सैनी ने बताया कि मकान का मालिकाना हक उनके नाम दर्ज है, लेकिन बड़े भाइयों का परिवार इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। रविवार रात जब मदन लाल ऊपरी मंजिल पर खाना खा रहे थे, उनके बेटे ने फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने दुकान पर उसकी पिटाई की है। जब वे नीचे पहुंचे, तो उन पर और उनके परिवार पर लाठी, डंडों और वाइपर से हमला किया गया।
हमले में शामिल और घायल लोग
पुलिस के अनुसार, हमले में सोनू, मोनू, रामलाल, रामस्वरूप, मुकेश, कमलेश, चेनू और गून्नू शामिल थे। वहीं, घायलों में मदन लाल सैनी, रामजीलाल सैनी, खेमचंद सैनी, सचिन सैनी और बाबूलाल सैनी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा हैं।
घटना की सूचना मिलते ही अखेपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- तीन साल पहले लूट-हत्या मामले में कोर्ट का फैसला : दो आरोपियों को आजीवन कारावास, एक को पांच साल की सजा
- अंधेर की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, बहला-फुसलाकर आदिवासियों का बदलवाया जा रहा था धर्म, बजरंग दल मने मारा छापा
- धामी सरकार के 4 साल पूरे होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन, जानिए शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कामकाज को लेकर क्या कहा?
- Bihar Top News Today: जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, राजद को बड़ा झटका, सीतामढ़ी में HIV संक्रमण का विस्फोट, बिहार चुनाव में कुवैत और दुबई से पड़े वोट, दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: सड़क हादसे में बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, गुटखा किंग पर 1946 करोड़ की GST कार्रवाई, ट्रेनी विमान क्रैश, टीचर ने उतरवाए छात्रा के कपड़े, आरिफ मसूद ने वंदे मातरम् गाने से किया इनकार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


