Bihar Crime: बिहार के गयाजी जिले से आज दीपावली के दिन एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने सुबह करीब 8 बजे एक युवक को उसके घर के पास ही गोलियों से भून डाला। अपराधियों ने युवक को एक के बाद एक करके कुल 6 गोलियां मारी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचना उपेंद्र पासवान के छोटे बेटे छोटू पासवान के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
वारदात के बाद फरार हुए अपराधी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटू पासवान अपने घर के पास खड़ा था, तभी दो बाइक पर सवार अपराधी पहुंचे और उसपर गोलियां चला दीं। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
स्थानीय वार्ड पार्षद पर हत्या का आरोप
मृतक के परिवार ने सीधे तौर पर स्थानीय वार्ड पार्षद और उनके सहयोगी पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पार्षद और छोटू पासवान के बीच लंबे समय से जमीनी और कारोबारी विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों के बीच पहले भी गोलीबारी की घटनाएँ हो चुकी हैं, जिसके चलते आरोपी जेल भी जा चुके हैं।
छोटू पासवान के पिता उपेंद्र पासवान ने बताया कि, हमने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई ढीली रही। अब हमारे बेटे की हत्या हो गई। हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं।
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि, परिजनों की शिकायत और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है तथा आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटू पासवान और पार्षद के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था, जो अब जानलेवा रूप ले चुका है। हत्या की खबर फैलते ही इलाके में शोक और डर का माहौल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें