लखीमपुर-खीरी. जिले में दीवाली के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी. तीनों बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- आग लगी, सिलेंडर फटा और… चीखों की गूंज से गूंज उठा वैष्णो मैनोर अपार्टमेंट, फ्लैट नंबर 604 की घटना जानकर दहल उठेगा दिल
बता दें कि घटना पसगवां थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर-लखीमपुर मार्ग पर उस वक्त घटी, जब तीन लोग बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी. हादसे में तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए. वहीं ठोकर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- धमाका, चीख-पुकार और भयावह नजाराः गंधक-पोटाश पीसते समय जोरदार धमाका, फिर एक परिवार के 4 लोगों का जो हाल हुआ…
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को इलाज के लिए सीएचसी भावलखेड़ा पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है. मृतकों की पहचान गुड्डू (45), संतराम (50) और हरिपाल (30) के रूप में हुई है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें