अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज सोमवार (20 अक्टूबर) को अंतिम दिन है। सासाराम में जहां करगहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं, काराकाट सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया।
संतोष मिश्रा पर दोबारा जताया है भरोसा
बता दें कि संतोष मिश्रा वर्तमान में करगहर सीट से कांग्रेस विधायक हैं और पार्टी ने इन पर दोबारा भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है। संतोष मिश्रा पूर्व मंत्री गिरीश नारायण मिश्रा के पुत्र हैं। नामांकन के बाद संतोष मिश्रा ने कहा कि, उन्होंने अपने क्षेत्र में लगातार विकास का काम किया है। ऐसे में जनता ने उन पर पूरा भरोसा जताया है तथा पार्टी ने भी उन्हें जब दोबारा मौका दिया है, तो वह इस पर खरे उतरेंगे।
काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी ज्योति सिंह
वहीं, दूसरी ओर काराकाट सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा है। इस दौरान भारी संख्या में भी उनके साथ उनके प्रशंसकों की भीड़ मौजूद रही। बता दें की ज्योति सिंह बीते कुछ दिनों से अपने पति को लेकर लगातार विवादों में चल रही हैं। हालांकि इस दौरान वह काराकाट में लगातार जनसंपर्क कर क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। ज्योति सिंह ने इस दौरान कई पार्टियों से भी संपर्क किया। लेकिन बावजूद इसके किसी पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। बावजूद इसके आज उन्होंने काराकाट सीट से बतौर निर्दलीय अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया।
बता दें कि काराकाट से पहले ही माले के अरुण कुमार तथा जदयू के महाबली सिंह ने नामांकन कर दिया है। ऐसे में ज्योति सिंह के नामांकन करने के बाद यह सीट चर्चा में आ गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें