अमित मंकोडी, आष्टा। जहां पूरा देश खुशियों का पर्व दीपावली मना रहा है, वही एक परिवार के लिए यह खुशियों मातम में बदल गई। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की दुखद मौत हो गई। जबकि की तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के आष्टा का है।
जानकारी के मुताबिक, आष्टा के ग्राम कचनारिया गांव में बीती रात एक ही परिवार के सभी सदस्यों ने कुछ ऐसा पदार्थ खा लिया, जिससे सुबह डेढ़ वर्षीय अंशिका की मौत हो गई। आनन फानन में परिजन दूसरे बच्चे वंश (8) को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। जबकि 3 साल की बच्ची वंशिका का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस दौरान माता पिता कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।
ये भी पढ़ें: सिरप कांड का मुख्य आरोपी पहुंचा जेल: 10 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में किया पेश, मीडिया के कैमरे के सामने दिखाया हाथ
बताया जा रहा है कि रात को सोने से पहले परिवार के सभी सदस्यों ने कुछ खाया होगा जिसके चलते सभी की हालत खराब हो गई। जिससे दो मासूम मौत के काल में समा गए। आष्टा बीएमओ डॉक्टर अमित माथुर का प्रारंभिक रूप में कहना है कि कुछ खाने में आ गया है, जिसके चलते इनकी मौत हुई है। फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ये भी पढ़ें: बड़वानी में दूषित पानी से फैला संक्रमण: 2 दिन में 50 से ज्यादा लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित, गंदगी के बीच से गुजर रही नल जल योजना की पाइपलाइन
तहसीलदार रामलाल पगारे ने बताया कि पूरा मामला संदिग्ध ह, कुछ कह नहीं सकते है। परिवार ने ऐसा क्या खाया है ? जांच के बाद ही बता पाएंगे। पीएम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल बच्चों की मौत का कारण अज्ञात है। वहीं इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें