Lalluram Desk : हर दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी है. 21 अक्टूबर भी इससे अलग नहीं है. आज के दिन सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिंद सरकार बनाई थी. भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई थी. आइए जानते हैं 19 अक्टूबर को इतिहास के पन्नों में दर्ज कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में… (21 अक्टूबर का इतिहास)

1296: अलाउद्दीन ख़िलजी ने दिल्ली की गद्दी पर कब्जा किया.

1577: गुरू रामदास ने अमृतसर नगर की स्थापना की.

1727: रूस और चीन ने सीमाओं को सही करने के लिए समझौते किये.

1797 : अमेरिकी नौसेना के लिए बनाए गए पहले मालवाहक जहाजों में से एक द कंस्टीच्यूशंस का बोस्टन में जलावतरण किया गया.

1805 : स्पेन के तट पर ट्राफलगर की लड़ाई में फ्रांस और स्पेन की 33 पोत के बेड़े वाली संयुक्त नौसेना को ब्रिटेन की 27 पोत के बेड़े वाली नौसेना ने पराजित किया.

1833 : स्वीडन के स्टॉकहोम में अल्फ्रेड नोबेल का जन्म हुआ जिन्हें डायनामाइट के खोजकर्ता के तौर पर जाना जाता है. उनके नाम पर कुल 355 पेटेंट हैं. नोबेल पुरस्कार के नाम से दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान स्थापित करने का श्रेय उन्हें जाता है.

1934 : जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की.

1943 : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की प्रांतीय सरकार बनाई.

1950 : चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तिब्बत में दाखिल हुई और कुनलुन तथा हिमालय की विशाल पर्वत श्रृंखलाओं के बीच 16000 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस आध्यात्मिक और शांतिप्रिय देश पर कब्जा कर लिया.

1951: भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई.

1954 : भारत और फ्रांस ने पुडुचेरी, कराइकल, और माहे को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. यह समझौता 1 नवम्बर से लागू हुआ.

1970: नारमन इ बारलॉग को नोबेल का शांति पुरस्कार दिया गया.

1990: दूरदर्शन ने दोपहर की हिंदी और अंग्रेजी समाचार ब्लूटेन सेवाएं आरंभ कीं.

1999: फिल्म निर्माता बी.आर चोपड़ा को 1999 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार.

2001: दुनियाभर में खौफ का कारण बने एंथ्रैक्स ने अमेरिका में तीसरे व्यक्ति को अपना शिकार बनाया. डाक घर के एक कर्मचारी में इस जानलेवा बीमारी का संक्रमण पाया गया.

2003: चीन और पाकिस्तान का नौसैनिक अभ्यास प्रारम्भ. चीन ने 4-बी कैरियर राकेट से दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया.

2012: सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम कर लिया.

2013 : कनाडा की संसद ने मलाला युसफजई को कनाडा की नागरिकता प्रदान की.

2014 : प्रसिद्ध पैरालम्पिक धावक आस्कर पिस्टोरियोस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकेंप की हत्या के लिये पांच साल की कैद की सजा.