दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम दिवाली के दिन आग लगने की बड़ी घटना सामने आई। अधिकारियों के अनुसार, नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक जूता फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते भयावह रूप ले गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की एक अन्य फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

कार्डबोर्ड की फैक्ट्री भी हुई थी खाक

दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया, और मौके पर 16 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी था। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर शोरूम में बीती रात भीषण आग लग गई। आग रात करीब 12:40 बजे लगी और दमकल विभाग ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने बताया, “हमें दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और सभी फायर स्टेशनों को अलर्ट कर अतिरिक्त वाहन बुलाए गए।” कुल 20 से अधिक दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने में हिस्सा लिया और आसपास की दुकानों को सुरक्षित रखने में सफलता पाई।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग इतनी तेज थी कि शोरूम का मुख्य हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि, बेसमेंट और ऊपरी मंजिलों का सामान सुरक्षित रहा। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली के नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार शाम एक जूता बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। आग की लपटों के साथ काला धुआं आसमान तक फैल गया, जिससे आसपास का इलाका घने धुएं की चपेट में आ गया।

भोरगढ़ में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में लपटों का कहर

नरेला के भोरगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 में स्थित एक कार्डबोर्ड बनाने वाली फैक्ट्री में भी आग लग गई। फायर ऑफिसर एस.के. दुआ ने बताया, “हमें भोरगढ़ में कार्डबोर्ड फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर 26 फायर टेंडर भेजे गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।”

दिवाली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में अक्सर आग की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसे देखते हुए दमकल विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के सभी 66 फायर स्टेशनों पर 321 गाड़ियां तैनात की गई हैं। विभाग की टीमें दिवाली के दिन 24 घंटे पेट्रोलिंग करती रहीं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

यहां तैनात रहीं दमकल गाड़ियां

भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ी दमकल गाड़ियां लगातार तैनात रहेंगी ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई हो सके। इनमें साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, तिलक नगर, लाल कुंआ, लाहौरी गेट, मंगोलपुरी, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका, जयपुर गोल्डन अस्पताल, न्यू अशोक नगर, यमुना विहार और राधा स्वामी सत्संग (भाटी माइन) जैसे इलाके शामिल हैं। दमकल विभाग ने लोगों से अपील की है कि त्योहार के दौरान बिजली के उपकरणों, दीयों और पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करें, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।

संकरी गलियों की सुरक्षा QRV के हवाले

राजधानी की संकरी गलियों और तंग बाजारों में क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल (QRV) की तैनाती की गई है। ये छोटे आकार की दमकल गाड़ियां हैं, जो बड़ी फायर टेंडर के न पहुंच पाने वाले इलाकों में भी तुरंत पहुंच सकती हैं। इनमें नजफगढ़ रोड, विकासपुरी, मैदानगढ़ी, बादली औद्योगिक क्षेत्र, बुराड़ी, आदर्श नगर, खारी बावली, रानी बाग, पहाड़गंज, अलीपुर, सदर बाजार, नांगलोई और पालम गोलचक्कर जैसे इलाकों में QRV तैनात की गई हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक